Tuesday, September 26, 2017

सोरायसिस आयुर्वेदिक उपचार Phsorisis Ayurvedic Treatment

~सोरायसिस,दाद,खुजली,चर्म रोगों की कामयाब औष्धि~

समर्पित -पूरी कायनात को

~ मेरा अनुभूत “चर्मरोग नाशन महायोग"~

•नुस्खा इस प्रकार है:-

•गंधक रसायन 100ग्राम
•खदिर घनसत् 100ग्राम
•मजिष्ठ घनसत् 100ग्राम
•बाकुची चूर्ण 75ग्राम
•चोबचीनी चूर्ण 50ग्राम
•प्रवाल पिष्टी 25ग्राम
•व्याधिहर्ण रसायन 25ग्राम
•स्वर्णमाक्षिक भस्म 25ग्राम
•अरोग्यावर्धनी वटी 50ग्राम
•ताम्र भस्म 10ग्राम 100putti

•बनाने की विधि :-
सबसे पहले व्याधिहर्ण रसायन को अच्छी तरह रगड़कर सुरमे की तरह बारीक कर लें , फिर ताम्र भस्म को मिला कर घोटें । फिर उसमें स्वर्णमाक्षिक भस्म, प्रवाल पिष्टी मिला कर घोटे , उसके बाद बाकी बची हुई दवा डालकर खूब घुटाई करें या मिक्सी में मिक्स कर लें । उसके बाद नीम के पत्तों का रस निकालकर उसमें घोटकर सुखाकर , फिर घीग्वार यानि ग्वारपाठा (Aloe vera ) रस में घुटाई करके जब गोली बनने योग हो जाए तो 500-500मिलीग्राम की गोलियाँ बना लें या सुखाकर 500-500मिलीग्राम के खाली कैपशूलों में भर लें ।

•खाने की विधि:-

सुबह-दोपहर-शाम दो-दो कैपसूल या दो-दो गोलियाँ लें ।
रात को स्वादिष्ट विरेचन चूरन ½चम्मच गुनगुने पानी से लें ।
चाय ,गर्म मसाले , तेज मिर्च ,तली ,खट्टी चीजों का परहेज ।

•सदैव आपका अपना•
डाँ०अमनदीप सिंह चीमाँ,पंजाब
• वटसऐप 9915136138 •

अगर आप दवा बनाने में‌ असमर्थ है तो मुझसे पोस्ट/कोरियर द्वारा घर बैठे वटसऐप पर‌ अपनी समस्या शेयर करके देश-विदेश में मंगवा सकते है। पेमैंट अड़वास होती है।

2 comments:

  1. Sir rate kya hai iska or kitne time Lena hoga

    ReplyDelete
  2. रेट कितना होगा श्रीमान

    ReplyDelete