Tuesday, December 12, 2023

Migraine

माईग्रेन / आधे सिर का दर्द 
Migraine Treatment 

दवा का नाम “ सुखजीत महायोग ”

यह नुस्खा मैं अपनी माता को समर्पित करके आपकी सेवा में लिख रहा हुं। 

इसमें रोगी को आधे सिर में बहुत‌ भयानक दर्द होता है। रोगी बिन पानी की मछली की तरह तरपता है। 

मेरे प्यारे दोस्तों आपकी खिदमत में हाजिर हुं‌, आपके लिए बहुत ही सस्ता , सरल , सुलभ नु्स्खा पेश कर रहा हुं , जो सच में काबिल ए तारीफ है। प्रयोग करने से आप को लाभ होगा , मेरा धन्यवाद बेशक मत करना लेकिन किसी गरीब को कुछ न कुछ दान जरूर करना , यह नुस्खा फ्री में बांटना । बहुत ही चमत्कारी योग है। पंद्रह पंद्रह साल पुराने दुखी रोगी इस योग से ठीक किए है। 

“ सुखजीत महायोग ” 
गन्ने का पुराना सिरका 10ml 
हींग 3 ग्राम 
 
दोनों को इतना रगड़े कि एक जान हो जाएं। फिर शीशी में संभाल कर रख लें। 

प्रयोग करने का तरीका :- जब सिर‌दर्द हो , जिस तरफ दर्द हो उसी तरफ वाले नाक में सिर टेढ़ा करके 4 बूंद टपका दें। नाक से पानी निकलेगा । कुछ ही मिन्ट में सिर दर्द गायब हो जाएगा । दो-तीन बार प्रयोग करने से रोग से छुटकारा मिल जाएगा। 

नोट :- जब भी कोई भी दवा बनाए भजन जरूर करते रहे , यही नियम अन्य खाद्य पदार्थ बनाते समय भी लागू करें। आपका खाना अमृत बन जाएगा। 

आपका अपना 
वैद्य अमनदीप सिंह चीमा, 
अमन आयुर्वेद ,144205 , पंजाब 
Calling & WhatsApp 9915136138

#medicine #ayurveda #ayurvedic #migraine #AmanAyurved #VaidAmanCheema 

शेयर करना न भूलें।

No comments:

Post a Comment