Sunday, June 18, 2017

फुलवेहरी,सफेद दाग का सफल इलाज

~~~ फुलवहरी यानि सफेद दाग का इलाज-भाग-१ ~~~

मेरा अनुभूत १०१% सफल नुस्खा

★नुस्खा:-
*कुश्ता ताम्र ( तांबा ) ३ ग्राम ,
*भृंगराज घनसत् या भृंगराज चूरन जिसको भृंगराज के ताजे रस में ७ बार सुखाया गया हो -३० ग्राम,
*बाबची का चूर्ण ६० ग्राम,
*गंधक रसायन १५ ग्राम ,
*प्रवाल पिष्टी १५ ग्राम ,
*चांदी भस्म २ ग्राम,
*स्वर्ण माक्षिक भस्म १० ग्राम ,
*स्वर्ण भस्म २०० मिलीग्राम ,
*आमले के चूर्ण को २१ बार आमले के रस में भिगोकर सुखाया चूर्ण ३० ग्राम ।

सबको आपस में मिलाकर ६० पुडियाँ बना कर रख लेवें ।
सुबह-शाम एक-एक पुडियाँ खाने के एक घंटे के बाद,खदिरारिष्ट+ महामजिष्ठारिष्ट 20-20ml बराबर जल मिलाकर लें ।
मेरा अनुभूत और कारगर नुस्खा है । फुलबहरी को जड़ से समाप्त कर देता है । जगह -२ से दवाएं खाकर निराश रोगी यह नुस्खा एक बार जरूर आजमाएं ।

जो बनाने में असमर्थ है ,वह हमसे भी बना बनाया डाक/कोरियर द्वारा मंगवा सकते है । कृप्या वटसऐप पर ही संपर्क करें। फोटो भी साथ में भेजें।

सदैव आपका अपना शुभचिंतक
डाँ०अमनदीप सिंह चीमाँ, पंजाब
वटसऐप 99-15-136-138