Thursday, September 28, 2023

Skin , Acne , Pimples

“यौवनपीडिका” “ कील-मुहांसे ” Acne , pimples
चर्म रोग 

कील-मुहांसे, छोटी फुंसियों की तरह दिखते है। मुँहासों को इंग्लिश में एक्ने (Acne)या पिम्पल(Pimple) भी कहा जाता है। एक्ने मुंह, पीठ और कंधों, गर्दन, छाती आदि पर हो सकते है। मुहांसे तब निकलते हैं जब बालों के रोम, तेल और मृत त्वचा कोशिकाओं से भर जाते हैं। मुहांसे कोई गंभीर समस्या तो नहीं पर यह बार-बार आते है और इसके होने से सौन्दर्य में कमी आती है। यह देखने में भद्दे लगते है और ठीक होने पर निशान भी छोड़ देते है। यह किशोरों में होने वाली आम समस्या है इसलिए इसे आयुर्वेद में ‘यौवनपीडिका’ भी कहा जाता है।

★आयुर्वेद में सभी प्रकार के मुहांसों के होने का कारण★ 

तीन दोषों के असंतुलन- वात, पित्त और कफ, को माना जाता है ।
पित्त में वृद्धि होने पर शरीर में गर्मी बढ़ जाती है और टोक्सिन भी ज्यादा हो जाते हैं। विषाक्त पदार्थ शरीर में जमा हो कर त्वचा विकारों को जन्म देते हैं। 

चिकने भारी भोजन जैसे की, दूध, दही, क्रीम, चाकलेट, चिकनाई, घी, तेल आदि का सेवन शरीर में कफ और त्वचा पर तेल को बढ़ा देता है। जब त्वचा ज्यादा तैलीय हो जाती है तो मुहांसे भी ज्यादा हो जाते है।

इस पेज पर कील-मुहांसों को दूर करने के लिए होम रेमेडीज दी गई है। इसके अतिरिक्त कुछ हर्बल दवाएं भी दी गई हैं जिनके उपयोग से मुहांसों को कम किया जा सकता है।

★घरेलू उपचार Home Remedies for Pimples★

1)एलो वेरा (घीग्वार )का जूस पियें। ताजा लें तो बहुत अच्छा । 

2)रात को सोते समय आंवला चूर्ण १ चम्मच की मात्रा में लें।

3)दो चम्मच प्याज का रस + शहद, मिलाकर कुछ दिन सेवन करें।

4)नीम के पत्तों को एक कप पानी में रात को भिगो दें और सुबह इसे मसल कर छान लें और पी लें। ऐसा नियमित करें।
नीम के कुछ पत्ते चबा के खाएं।

5)धनिया के पत्ते का रस (१ चम्मच) + हल्दी पाउडर (एक चुटकी) के साथ मिश्रित कर दिन में दो बार सेवन करें।
चेहरे को दिन में चार या पांच बार पानी से धोएं।

★लेप External application★

1)जायफल को दूध में घिस कर लगायें।

2)दालचीनी + शहद का पेस्ट लगायें।

3)तुलसी के पत्ते का पेस्ट चेहरे पर १५-२० मिनट लगायें।

4)नीम के पत्ते का पेस्ट चेहरे पर १५-२० मिनट लगायें।

5)हरे पुदीने को पीस लें। इसमें कुछ बूँद नीबू का रस मिलाएं। इसे १५ मिनट चेहरे पर लगायें।

5)मेथी के पत्ते का पेस्ट लगायें।

6)बेर के पत्ते का पेस्ट लगायें।

7)जीरा या अजवाईन का पेस्ट थोड़े से पानी में मिलकर बनायें और प्रभावित जगह पर लगायें।

8)मुल्तानी मिट्टी का लेप चेहरे पर सूख जाने तक लगायें।

9)लाल चन्दन + हल्दी + दूध का पेस्ट, बना कर चेहरे पर नियमित लगाएं।

10)मसूर की दाल को रात में पानी में भगो दें। सुबह इसे पीस कर चेहरे पर लगायें।

11)मुहांसों पर टमाटर का रस लगायें।

12)अमरुद + केला का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगायें।

आंवले का चूर्ण रात में भिगो लें और सुबह इसे मुहांसों पर लगायें।

★आहार और जीवन शैली Diet and Lifestyle★

बहुत अधिक मुहांसे निकलने पर पित्त बढ़ाने वाला भोजन जैसे :-
मसालेदार भोजन, गर्म भोजन,
तेल और खट्टे खाद्य पदार्थ न खाएं।
मोटापे को कम करें और ज्यादा चिकनाई युक्त भोजन न करें।
ताज़े फल-सब्जी खाएं करें।
ज्यादा पानी पियें।
कब्ज़ न रहने दें।
चेहरे को पानी से कई बार धोयें।
सौंदर्य प्रसाधन, क्रीम, तेल आदि चेहरे पर न लगायें।
मुँहासे को न छुएँ।
चेहरे को भाप दें।

★आयुर्वेदिक दवाएं Ayurvedic Medicines for Pimples/acne★

★ Classical Medicines for internal use★

1)महामंजिष्ठादि काढ़ा Mahamanjisthadi Kwath 20 मिलि खाने के बाद बराबर जल मिलाकर ।

2)कैशोर गुग्गुलु Kaishore Guggulu 2-2-2 गोली पानी से । 

3)सारिवाद्यासव Sarivadyasava 20मिलि बराबर जल में मिलाकर खाने के बाद । 

4)त्रिफला Triphala Churna 3-3 ग्राम जल से ।

★Ayurvedic Patent Medicines★

1)साफी Hamdard Safi

2)बैद्यनाथ सुरक्ता Baidyanath Surakta

3)डाबर एक्टिव ब्लड प्यूरीफायर सिरप 
Dabur Active Blood Purifier Syrup

4)हिमालय प्यूरिम टेबलेट्स
 Himalaya Purim Tablets

★लगाने हेतु External Application★

1)चन्दनादी तेल Chandanadi taila

2)कुम्कुमादी लेप Kumkumadi Lepam

3)हरिद्रादी तेल Haridradi Tail

★मेरा अनुभूत नुस्खा ★
कील- मुहासे और शरीर बदबू-नाशक योग 

त्रिफला चूर्ण 90ग्राम 
स्वर्णमाक्षिक भस्म 10 ग्राम
रजत भस्म 3 ग्राम 
मुक्ता पिष्टी 5 ग्राम 
रस माणिक्य 3 ग्राम
गंधक रसायन 15 ग्राम 
अरोग्यावर्धनी वटी 

सब दवा को अच्छी प्रकार से घोटकर बारीक कर लें । 
नीम के पत्तों के रस में घोटकर सुखा लें ।

60 खुराक बना लें । सुबह-शाम एक-एक पुडिया
खदिरारिष्ट + महामजिष्ठारिष्ट 20-20 मिलि. बराबर जल में मिलाकर लें।  

अरोग्यावर्धनी वटी साथ में दो-दो गोली लें। 

मेरा सैकड़ों रोगियों पर आजमाया हुआ नुस्खा है । कभी निराशा नही मिली । एक बार अवशय प्रयोग करके देखें ।

 यह नुस्खा मेरे पास तैयार रहता है । अगर बनाने में असमर्थ  है तो कोरियर/पोस्ट से  मंगवा सकते है ।

नोट:- सभी चर्म रोगों में इसका इस्तेमाल वैद्य की सलाह से कर सकते है। 

लेखक
वैद्य अमनदीप सिंह चीमा
अमन आयुर्वेद ,144205 पंजाब
 Call & Whatsapp -  99 151 36 138

#skincare #skincareproducts #ayurveda #health  #AmanAyurved #VaidAmanCheema #medicine

Saturday, September 23, 2023

Paralysis पक्षाघात

लकवा - अधरंग - Paralysis Treatment 

बहुत दोस्तों के संदेश आते हैं कि लकवा पर पोस्ट लिखें। उन सब की सेवा में दवा लिख रहा हूं। चिकित्सक से परामर्श करके आप यह दवा ले सकते है। निम्नलिखित नुस्खा बहुत ही असरदार नुस्खा है जो कि रामबाण की तरह कार्य करता है। इस नुस्खे को हर कोई ले सकता है। बस शर्त यह है कि योग में लिखी गई दवाएं उच्च गुणवत्ता वाली हो। 
अभाव में आप हमसे मंगवा सकते है। 

योग इस प्रकार है।‌

“पक्षाघात नाशिनी महायोग”

एकांगवीर रस 6 ग्राम 
खंजनकारी रस 2 ग्राम
योगेंद्र रस 2 ग्राम 
रसराज रस 2 ग्राम 
वृहत वात चिंतामणि रस 3 ग्राम 

सभी को अच्छी तरह न घिसने वाले खरल में ( चीनी मिट्टी के खरल में ) खूब खरल ( घुटाई ) करें।  मिलाकर 250mg के हिसाब से 60 पुड़िया बना लें। या कैप्शूल में भर लें। आपकी दवा तैयार है।‌

सुबह -शाम शहद या मलाई से एक-एक पुड़िया चाटकर दूध पी लें।

कब्ज दूर करके ही यह दवा शुरू करें। 

जनहित में जारी, शेयर करके दु:खियो तक पहुंचाएं।

वैद्य अमनदीप सिंह चीमा
अमन आयुर्वेद 144205 पंजाब
WhatsApp & Call 099151 36138 

#VaidAmanCheema #AmanAyurved 
#paralysis #ayurvedic #ayurved

Wednesday, September 20, 2023

Heart Amrit Gold

Heart Blockage , Obesity Best Ayurvedic Medicine 

★Heart Amrit Gold ★

दोस्तों है तो इस नुस्खे में कुछ घर में प्रयोग होने वाली चीजें, 
जो कि आसानी से मिलने वाली चीजें है , आप इनमें से कुछ घरेलु चीजों के बारे में अच्छी तरह जानते है , रसोई में इस्तेमाल भी करते है। जो कि आयुर्वेद का ही अंग है । इस योग को अरबी नुस्खा भी कहते है। उसमें सिर्फ 5 घटक ही होते है। लेकिन मैंने अपने अनुभव अनुसार इसमें और घटक मिलाकर इससे होने वाले side effects को खत्म किया है , मेरे अनुभव अनुसार जो मैंने इसमें घटक डाले है , उससे इस नुस्खे का बहुत चमत्कारी प्रभाव होने लगा है।‌

नुस्खा बनाने का तरीका :- 

नींबू का रस
अदरक का रस 
लहसुन का रस
एप्पल का सिरका 
अर्जुन क्वाथ 
दालचीनी क्वाथ 
त्रिफला क्वाथ 
चंदन अर्क

1-1 कप 

चारों को मिला कर धीमीं आंच पर गरम करें 
जब  6 कप रह जाए तो उसे ठण्डा कर लें। 

फिर उसमें 6 कप शहद मिला लें। 
Gold leaf स्वर्ण पत्र 40 नग डाल कर अच्छी तरह मिलाकर रख लें।‌

स्वर्ण पत्र से यह Heart Amrit Gold बहुत महंगा बनता है। लेकिन लाखों रु की सर्जरी , स्टंट के खर्च से ज्यादा महंगा भी नही है।‌

रोज इस दवा के 3 चम्मच सुबह खाली पेट लें । ऊपर से गुनगुना पानी पी सकते है। 

कोरियर द्वारा हमसे मंगवाने के लिए निम्नलिखित नंबर‌ पर संपर्क कर सकते है।‌

1.पूरे शरीर में कहीं भी ब्लाकेज हो , सारी ब्लॉकेज खत्म हो जाएंगी।

इसके साथ हम रोगी को
वृहत वात चिंतामणि रस , 
नागार्जुनाभ्र रस , 
अरोग्यावर्धनी वटी , 
जवाहर मोहरा नं 1 का इस्तेमाल करवाते है। 
रिजल्ट 2-3 खुराक में बहुत ही अच्छे आते है।‌
जिन रोगियों को हार्ट की समस्या है।‌
 
नोट:- दवा लेने से पहले सलाह जरूर कर लें। 
यह नुस्खा आपकी जानकारी के लिए है। 

1. अदरक (ginger juice) - यह खून को पतला करता है।
यह दर्द को प्राकृतिक तरीके से 90% तक कम करता है। 

2. लहसुन (garlic juice) - इसमें मौजूद allicin तत्व cholesterol व BP को कम करता है। वह हार्ट ब्लॉकेज को खोलता है।

3. नींबू (lemon juice) - इसमें मौजूद antioxidants, vitamin C व potassium खून को साफ़ करते हैं। ये रोग प्रतिरोधक क्षमता (immunity) बढ़ाते हैं।

4. एप्पल साइडर सिरका ( apple cider vinegar) -
 इसमें 90 प्रकार के तत्व हैं जो शरीर की सारी नसों को खोलते है, पेट साफ़ करते हैं व थकान को मिटाते हैं।

5. त्रिफला खून साफ करता है , मोटापा को ठीक करता है , वात पित्त कफ को बैंलेस करता है। पेट साफ करता है। रसायन है। 

6. दालचीनी खून को पतला करती है। बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल को कम करती है। कफ को सुधारती है। 

7.अर्जुन खून को पतला करता है , दिल को ताकत देता है , कोलेस्ट्रॉल कम करता है , बलोकेज खोलता है। 

इस दवा में दालचीनी , त्रिफला, चंदन अर्क , अर्जुन क्वाथ हमने अपने अनुभव अनुसार मिलाकर इससे बहुत अच्छे रिजल्ट लिए है। 

मूल नुस्खे में शहद , नींबू , अदरक , लहसुन , सिरका ही है। लेकिन उपरोक्त चार औषधियां मिला देने से हमने बहुत अच्छे रिजल्ट लिए है। 

आपका शुभचिंतक 
वैद्य अमनदीप सिंह चीमा
अमन आयुर्वेद 144205 पंजाब 
Calling & Whatsapp number
+91- 9915136138