Monday, November 29, 2021

बेसन का हलवा , नजला जुकाम के लिए

सैंकड़ों लोगों ने आजमाया , आपने क्यो नही !!

नजला जुकाम और मेरा अनुभूत प्रयोग :- 
@@@@@@@@@@@@@@@

बहुत ही डाँ की दवा खा-खाकर निराश रोगी मेरा यह अनूभूत  घरेलु प्रयोग जरूर करें । सैकड़ो रोगियों को ठीक करने का अनुभव प्राप्त किया है । कई वर्षो से लोगों को बताता रहा हुँ , बहुत ही गजब का कमाल का चमत्कारी नुस्खा है ।

यह जुकाम को ठीक करता ही है ,साथ में दिमाग की शक्ति को भी बढ़ाता है और शरीर को ताकत बखसता है । आँखों की रोशनी में भी लाभ देगा । 

यहाँ जो उपचार दे रहा हुँ आप प्रयोग करके लाभ लें औरों को भी बताएं ।

सामग्री :- 50 ग्राम देशी घी गाय का 
100 ग्राम बेसन 
20 ग्राम खसखस 
5 काली मिर्च 
20 ग्राम छिलका उतारे बादाम 
20 ग्राम गिरी अखरोट 
चीनी स्वादानुसार 

विधि :- सबसे पहले घी को कडाही में गर्म करें फिर उसमें बेसन को भूनें जब वह खुशबू देने लगे तो उसमें खसखस काली मिर्च बादाम अखरोट डाल दें फिर चीनी डाल कर पानी डालकर हलवा जैसा बन जाएं उतार लें ।

सेवन विधि :- रात को कोई खाने की चीज न लें । सिर्फ यही हलवा खाना है ।हलवा खाकर कोई तरल पदार्थ नही लेना जैसे दूध पानी जूस आदि ।
बस खाकर हवा बंद कमरे में कंबल लेकर सो जाए ।
अगली सुबह फर्क आपको दिखेगा । 
सिर्फ तीन दिन ही करें । सभी लोगों को भी मेरे इस अनमोल योग के बारे में बताएं ।

Sinusitis :-नाक में रोगन बादाम हमदर्द कंपनी का भी डालें या वैद्यनाथ का षड़बिंदूं तैल नाक मे डालें + वृहत लक्षमीविलास रस १-१ गोली धूतपापेशवर कंपनी की  सुबह शाम लें । साईनस  रोगियो के लिए। 

 जुकाम में एलोपेथ दवा लेकर जुकाम को सुखाना नही चाहिए । उसके नतीजे बहुत खतरनाक निकलते है । यह मैंने अपनी 14-15साल की खोज में पाया है कि ऐलोपैथी दवा  से सिर में जुखाम सूखने से ऐसा हो जाता है कि कई लोगों के बाल सफेद होने लगते है । कई लोगों की नजर कमजोर हो जाती है ,कई लोगों को कम सुनना ।कुछ को दमा , कई लोगों को दिमागी कमजोरी आदि ।
उन लोगों की सेहत की चिंता करते हुए मैं यह सरल और आसान नुस्खा दे रहा हुँ , कृप्या मेरी कदर और शुक्रीया अदा चाहे न सही ,अपनी सेहत और भविष्य का ख्याल रखते हुए यह नुस्खा जरूर प्रयोग करना और करवाना । हम लोग जल्दी ठीक होने के चक्कर में अपना भविष्य खतरे में डाल लेते है । तो साथियों घबराएं नही , आयुर्वेद है तो समाधान तो ही है , जब है समाधान तो फिर क्यो होते हो परेशान । आपके अच्छे ,सुखी , स्वस्थ जीवन की कामना के साथ , विदा लेता हुँ.....

सदैव आपका अपना शुभचिन्तक
डाँ०अमनदीप सिंह चीमाँ,पंजाब
Whatsapp & calling 9915136138

#नजला #जुकाम #बेसन #हलवा #देशी #आयुर्वेदिक #घरेलु