Friday, January 18, 2019

Heart problem दिल में छेद होना

दिल में छेद को ठीक करने का आयुर्वेदिक इलाज

इस समस्या से निजात दिलाने के लिए मैं आपको अपने दिल का राज बता रहा हुं , जो आयुर्वेद की ए बी सी डी नही जानते वो लोग  कोई भी दवा खुद बनाने की कोशिश न किया करें। क्योकि सावधानी जरूरी है । सावधानी हटी दुर्घटना घटी । अत: मेरे योग आप वैद्य/हकीम से ही तैयार करवाएं। खुद धनवंतरी वैद्य बनने का प्रयास न करें।  यह नूस्खा 2003 से सफलता सहित प्रयोग कर रहा हुं। अब नुस्खा पढ़ें।

लेखक
सदैव आपका अपना
डाँ०अमनदीप सिंह चीमाँ, नाड़ी वैद्य
वटसऐप 9915136138

: दिल का छेद भरने के लिए मेरा कामयाब नुस्खा :
*****************************************
“हृदय कल्याण महायोग”

सिद्ध मकरध्वज 1 ग्राम,
मोती पिष्टी 1 ग्राम ,
अकीक पिष्टी 1 ग्राम ,
अभ्रक भस्म सहसत्रपुटी 1 ग्राम,
असली कस्तूरी 1 ग्राम,
स्वर्ण भस्म 1 ग्राम,
हीरक भस्म 200 मिलीग्राम
ताजा अर्जुन छाल चूर्ण 60ग्राम

यह सब चीजें असली लें , किसी अच्छी विश्वास योग फार्मेसी की लें। यह सब अति महंगी है। सब चीजों को चीनी मिट्टी के खरल में डालकर “अर्क गुलाब” में खूब रगडाई करें। फिर “अर्क केवड़ा” में कुछ दिन घोटें। उसके बाद दुबारा फिर ”अर्क गुलाब” में कुछ दिन घोट कर सुरक्षित रख लें । ”कस्तूरी” बाद में ही डालें , दवा तैयार होने के बाद। पहले डालने से उड़ जाती है।

खुराक :- 15mg to 125mg तक शहद,मलाई,सेब के मुरब्बे के साथ ।

चंद दिनों में मरीज की चुस्ती-फुर्ती में फर्क दिखेगा। आयुर्वेद की थोड़ी सी जानकारी रखने वाले इस नुस्खे के घटकों की ताकत जानते है। अत: आप सही तरीके से असली दवाई मेरे बताए अनुसार तैयार कर लो, तो लाखों की शर्त लगाकर आप मेरा यह नुस्खा मरीज को दें सकते है, सफलता आपके पैर चूमेंगी । लोगों की भलाई हेतु मैं यह अपने योग दे रहा हुं, कृपा जरूर लाभ लें , आयुर्वेद का प्रचार-प्रसार हो यही कामना है।

https://drascheema.blogspot.in

लेखक
सदैव आपका अपना
डाँ०अमनदीप सिंह चीमाँ,नाड़ी वैद्य
वटसऐप 9915136138