Thursday, August 18, 2016

Dengue fever ,डेंगु बुखार

शरीर में आई सैलस की कमी को  पूरे करने का घरेलु उपचार ( सैलस वर्धक घरेलु मिश्रण )
********************************************

बहुत मेहनत से आप के लिए पोस्ट तैयार करता हुँ ,शेयर करके आप भी जनहित में अपना फर्ज पूरा करें ।

1) अमृता 20 ग्राम सूखा पाउडर
अगर ताजी हो तो 50 ग्राम या 5 " डंडल
2) तुलसी का रस 10 से 20 ग्राम तक या 3-4 चम्मच
3) अजवायन 20 ग्राम
4) ताजी घी ग्वार 100 से 200 ग्राम तक
5) गेहुं के ज्वारे का रस ताजा 100 ग्राम तक
6) काली मिर्च ½ चम्मच

यह सारा नुस्खा एक दिन का है ।

★बनाने की विधि :-
अमृता ,
अजवायन ,
काली मिर्च सबको आप 2 लीटर पानी में मिलाकर किसी बर्तन में डालकर धीमी आँच पर तब तक उबालें । जब तक चोथा हिस्सा यानि ½ लीटर न रह जाएं । फिर नीचे उतार कर बाकी सामान मिलाकर भी रख सकते है या खाते समय भी मिला सकते है ।
यह 5 खुराक है ।

★लेने की विधि :- हर दो- दो घंटे बाद मरीज को इस मिश्रण की एक खुराक देते रहे ।

★उपयोग :-
टाईफाईड ,डेंगू को जड़ मूल से नष्ट करता है । पाचन क्रिया को सुधारता है । रक्त निर्माण में बहुत लाभकारी है । कब्ज की समस्या से राहत देता है । शरीर में सैल की कमी को बहुत तेजी से पूरा करता है ।

                                 ★आपका अपना ★
                                  डाँ०ए०एस०चीमाँ

घरेलु चिकित्सा Home Remedies

••आठ रोगों की घरेलु चिकित्सा••

पढ़े और शेयर करें ,बहुत मेहनत से पोस्ट तैयार करता हुँ ,आप शेयर करने की मेहनत तो कर ही सकते है ।

आपका अपना
डाँ०अमनदीप सिंह चीमाँ

|| टी.बी ||
3अखरोट की गिरी
लहसुन की 5कली पीसकर एक चम्मच गाय के घी में भूनकर खाने से बहुत लाभ मिलता है ।

|| शारीरिक कमजोरी ||
अखरोट की आठ गिरी, चार बादाम की गिरी छिलका उतारकर, मुन्नका के 10पीस रोज सुबह खाने से कमजोरी ठीक होगी ।

||बच्चों का बिस्तर पर पेशाब करना ||
दो अखरोट की गिरी ,20किसमिश दाने रोज रात को बच्चे को खिलाएं । 15 दिन तक लाभ होगा ।

|| गुर्दा की पत्थरी ||
साबुत अखरोट की गिरी छिलके समेत कूटकर चूर्ण करके रख लो। सुबह-शाम एक-एक चम्मच ठंडे पानी से लें । फायदा होगा ।

|| चेचक ||
रोज मुन्नका खाने से चेचक में बहुत लाभ होता है

|| मर्दना कमजोरी ||
खीर में पिस्ता और मखाना डालकर खाने से वीर्य वृद्धि होती है और ताकत बढ़ती है ।

|| मिर्गी ||
तुलसी के पत्तों का रस को पूरे शरीर पर रोज मालिश करने से आराम होगा ।

|| हिचकी ||
आर्दक का रस बार-बार शहद से चाटने से हिचकी रूकती है ।

HOME REMEDIES घरेलु इलाज

घरेलु चिकित्सा Home Remedies

••••• नौ रोगों की घरेलु रामबाण चिकित्सा •••••

          आपका अपना
डाँ०अमनदीप सिंह चीमाँ

|| मेदवृद्धि ||
तुलसी का रस शहद मिलाकर चाटने से लाभ होता है ।

|| पेट दर्द ||
दो छोटी इलायची पीसकर शहद से खाने से लाभ होता है ।

|| हिस्टीरिया ||
असली हींग सुघाने से लड़कियों का यह रोग थम जाता है ।

|| हिचकी ||
मुंग के दाने जितनी हींग केले में डालकर खिलाने से लाभ होता है ।

|| थाईराइड ||
20ग्राम धनिया पीसकर एक गिलास पानी में उबाल लें , थोड़ा ठंडा होने पर पीएं । सुबह-शाम दो बार । लाभकारी है । बहुत लोगों का आजमायशी है ।

|| स्तनों का विकास ||
जीरा 100ग्राम गाय के घी नें भूनकर रख लें । १-१ चम्मच सुबह-शाम दूध से खाएं । दूध भी बढ़ता है ,स्तन भी पुष्ट होते है । दूध पिलाने वाली औरतों के लिए बहुत लाभकारी है।

|| मोटापा ||
पिप्पली को शहद से चाटने से मोटापा धीरे-२ कम हो जाएगा।

|| नशा ||
कैसा भी नशा हो ।
50ग्राम नमक पानी में घोलकर नशेड़ी को पिला दें , उल्टी आएगी और नशा उतर जायगा।

|| बांझपन ||
फिटकरी को पीसकर रूई पर लगाकर योनि में रात को रखें । सुबह निकाल दें । रोज ऐसा करने से सफेद सी मैल रूई पर जमेगी । ऐसा तब तक करते रहे जब तक मैल आती रहे , जब मैल आना बंद हो जाए तो प्रयोग बंद कर दें । साथ में “हमारा बांझपन नाशक योग" भी सेवन करने से आपकी झोली खुशियों से भर जाएगी ।

पढ़े और शेयर करें ,बहुत मेहनत से पोस्ट तैयार करता हुँ ,आप शेयर करने की मेहनत तो कर ही सकते है ।

आपका अपना
डाँ०अमनदीप सिंह चीमाँ