Friday, December 29, 2023

PARALYSIS

*लकवा ,फालिज -पक्षाघात  Paralysis कष्टकारी रोग*

लकवा को फालिज या पक्षाघात  Paralysis कहते है। 
बहुत लोग इस रोग से प्रेशान है । इस रोग से रोगी अपने घर वालों के लिए बोझ बनकर रह जाता है । अपने काम खुद करने की बहुत दिक्कत हो जाती है ।जिनके बच्चे छोटे , कमाई का कोई साधन नही , उनके लिए तो दु:खों का पहाड़ टूट पढ़ता है ।  यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होने वाली है । इस पोस्ट में मैं कुछ घरेलु उपाय और मेरी अनुभूत आयुर्वेदिक चिकित्सा लिखूंगा । 

ध्यान से पढ़े । 

मस्तिष्क की धमनी में किसी रुकावट के कारण उसके जिस भाग को खून नहीं मिल पाता है मस्तिष्क का वह भाग निष्क्रिय हो जाता है अर्थात मस्तिष्क का वह भाग शरीर के जिन अंगों को अपना आदेश नहीं भेज पाता वे अंग हिलडुल नहीं सकते और मस्तिष्क (दिमाग) का बायां भाग शरीर के दाएं अंगों पर तथा मस्तिष्क का दायां भाग शरीर के बाएं अंगों पर नियंत्रण रखता है। यह स्नायुविक रोग है तथा इसका संबध रीढ़ की हड्डी से भी है।लकवा रोग से पीड़ित रोगी के शरीर का एक या अनेकों अंग अपना कार्य करना बंद कर देते हैं। लकवा बांये अंग में ज्यादा खतरनाक है । 

लकवा आलसी जीवन जीने से ही नहीं, बल्कि इसके विपरीत अति भागदौड़, क्षमता से ज्यादा परिश्रम या व्यायाम, अति आहार ,ज्यादातर प्रौढ़ आयु में ,युवावस्था में की गई गलतियाँ-भोग-विलास में अति करना, मादक द्रव्यों का सेवन करना, आलसी रहना आदि कारणों से शरीर का स्नायविक संस्थान धीरे-धीरे कमजोर होता जाता है। जैसे-जैसे आयु बढ़ती जाती है, इस रोग के आक्रमण की आशंका भी बढ़ती जाती है।

पक्षाघात तब होता है , जब अचानक मस्तिष्क के किसी हिस्से मे रक्त आपूर्ति रुक जाती है या मस्तिष्क की कोई रक्त वाहिका फट जाती है और मस्तिष्क की कोशिकाओं के आस-पास की जगह में खून भर जाता है। जब मस्तिष्क में रक्त प्रवाह कम हो जाता है या मस्तिष्क में अचानक रक्तस्राव होने लगता है तो कहा जाता है कि आदमी को मस्तिष्क का दौरा पड़ गया है।

*लकवा के पाँच प्रकार है ,जो निम्नलिखित अनुसार है।*

अर्दित,एकांगवात,सर्वागवात,अर्धांगवात,बाल पक्षाघात 

१)अर्दित - सिर्फ चेहरे पर लकवे का असर होने को अर्दित (फेशियल पेरेलिसिस) कहते हैं। अर्थात सिर, नाक, होठ, ढोड़ी, माथा तथा नेत्र सन्धियों में कुपित वायु स्थिर होकर मुख को पीड़ित कर अर्दित रोग पैदा करती है।

२)एकांगघात - इसे एकांगवात भी कहते हैं। इस रोग में मस्तिष्क के बाह्यभाग में विकृति होने से एक हाथ या एक पैर कड़ा हो जाता है और उसमें लकवा हो जाता है। यह विकृति सुषुम्ना नाड़ी में भी हो सकती है। इस रोग को एकांगघात (मोनोप्लेजिया) कहते हैं।

३)सर्वांगवात - इसे सर्वांगवात रोग भी कहते हैं। इस रोग में लकवे का असर शरीर के दोनों भागों पर यानी दोनों हाथ व पैरों, चेहरे और पूरे शरीर पर होता है, इसलिए इसे सर्वांगघात (डायप्लेजिया) कहते हैं। 

४)अर्धांगवात - इस रोग में कमर से नीचे का भाग यानी दोनों पैर लकवाग्रस्त हो जाते हैं। यह रोग सुषुम्ना नाड़ी में विकृति आ जाने से होता है। यदि यह विकृति सुषुम्ना के ग्रीवा खंड में होती है, तो दोनों हाथों को भी लकवा हो सकता है। जब लकवा 'अपर मोटर न्यूरॉन' प्रकार का होता है, तब शरीर के दोनों भाग में लकवा होता है। 

५)बाल पक्षाघात - बच्चे को होने वाला पक्षाघात एक तीव्र संक्रामक रोग है। जब एक प्रकार का विशेष कृमि सुषुम्ना नाड़ी में प्रविष्ट होकर वहाँ खाने लगता है, तब सूक्ष्म नाड़ियाँ और माँसपेशियां आघात पाती हैं, जिसके कारण उनके अधीनस्थ शाखा क्रियाहीन हो जाती है। इस रोग का आक्रमण अचानक होता है और प्रायः 6-7 माह की आयु से ले कर 3-4 वर्ष की आयु के बीच बच्चों को होता है।

* पक्षाघात की घरेलु चिकित्सा*

•लहसुन की कली 8-10 लेकर पीसकर ,शहद से चाटें । 

•लहसुन का आचार या चटनी भी ले सकते है । 

•आक के पत्तों का आचार बनाकर भी प्रयोग कर सकते है । इसकी मैंने पहले स्पैशल पोस्ट भी की थी । 

•सरसों के तैल 100ml में लहसुन 20gmऔर अजवायन 20gm को जला कर छानकर , मालिश के लिए प्रयोग करें । 

•एरण्ड पत्र, धतूरा पत्र, मदार पत्र, नागफनी का रस 50-50ml निकालकर कपड़े से निचोड़ लें । फिर 200ml सरसों के तैल में डालकर धीमी आग पर चढ़ाकर जब तक तैल मात्र न रह जाएं , तब तक पकाएं । फिर ठंडा होने पर छानकर प्रयोग में लें । इस तैल की सुबह-शाम मालिश करें । यह जोड़ो का दर्द , लकवा में बहुत उपयोगी है । आँखों से बचाएं । 

*पक्षाघात पर मेरी अनुभूत आयुर्वेदिक चिकित्सा*

*पक्षाघात नाशक मेरा सिद्ध योग*

PARALYSIS GO -WITH GOLD

वृहत वात चिंतामणि रस -3ग्राम
योगेंद्र रस - 3ग्राम 
खंजनकारी रस -15गोली 
एकांगवीर रस-6ग्राम
प्रवाल पंचामृत रस-6ग्राम
मुक्ता पिष्टी-6ग्राम
ब्राह्मी वटी- 6ग्राम 
बच - 6ग्राम 
अकरकरा ईरानी-6ग्राम 
स्वर्ण भस्म -500mg 

•दवा बनाने का तरीका•
सब दवा वैद्यनाथ,डाबर,या धूतपापेश्वर कंपनी की ही लें । 
सबसे पहले आप वृहत वात चिंतामणि रस,योगेंद्र रस को पीसे , फिर खंजनकारी रस, एकांगवीर रस,प्रवाल पंचामृत रस को पीस लें । फिर ब्राह्मी वटी को पीसकर मिला लें । उसके बाद मुक्ता पिष्टी मिला लें। फिर बच और अकरकरा का महीन पिसा चूर्ण मिला कर । 

90 पुड़िया बराबर मात्रा में मिला लें । बस आपकी लकवा की दवा तैयार है । यह मेरी अनुभूत दवा है । 

असमर्थ लोग स्वर्ण भस्म न डालें, इससे योग बहुत महंगा बनता है, लेकिन रिजल्ट साधारण योग से बहुत ज्यादा आते हैं। 

```लेखक```
~सदैव आपका अपना शुभचिन्तक
वैद्य अमनदीप सिंह चीमा
अमन आयुर्वेद,पंजाब
Call & WhatsApp 9915136138~

• विशेष•
यह मेरा अनुभूत नुस्खा है । जो कि किसी भी तरह के लकवा में बहुत ही प्रभावकारी सिद्ध हुई है । महंगी तो जरूर है । रोगी को सारी उम्र के लिए नकारा ,बेसहारा , बोझ जैसी जिंदगी के जीना न पड़े , उस हिसाब से तो बहुत सस्ती है । रिजल्ट देखकर पैसे भूल जाते है । अगर आप इसे बनाने में असमर्थ है तो मेरे से अडवांस बैंक पेमैंट करके भी  कोरियर द्वारा मंगवा सकते है । 

•खाने की विधि•
सुबह-दोपहर-शाम एक-एक पुडियाँ 
महारास्नादि काढा,बलारिष्ट,अशवगंधारिष्ट 15-15ml लेकर जल में मिलाकर खाने के बाद लें । 

*परहेज*
खट्टी तली चीजें,नमकीन,मेदा,बेसन,केला,अरबी,घी,तैल,मीट,शराब न लें । 
जो मांसाहारी है वह कबूतर सेवन किसी भी रूप में कर सकते है । जो शाकाहारी है वे मूंग की दाल लें । हल्का सुपाचय भोजन ही लें। पेट साफ होना जरूरी है । कब्ज न रहने दें ।

#paralysis #ayurveda #VaidAmanCheema #AmanAyurved #medicine #fbpost

Wednesday, December 27, 2023

जोशीली गोली स्पेशल

पुरुषों में संभोगेच्छा पैदा करने वाले घरेलू उपचार
 और साथ में ही  “जोशीली गोली स्पेशल” का नुस्खा 

 •5 ग्राम लहसुन घी में भूनकर रोज खाने से लिंग में जोश आता है | उम्र ,सेहत ,पाचन शक्ति के हिसाब से मात्रा कम-ज्यादा कर सकते है। जो रोज संभोग में लिपत रहते है या रहना चाहते है, वे बिना डर लें सकते है । 

•लहसुन 10ग्राम , दालचीनी 3ग्राम , जायफल ⅛ग्राम , जावित्री ⅛ग्राम ,शहद एक चम्मच में मिलाकर सुबह-शाम चाटें । उमंग और जोश जगाता है । 

•२ किलो लहसुन को ६ किलो शहद में डालकर मिट्टी के बर्तन में भर लो | इसके बाद इसको गेंहू के ढेर या गेंहू की बोरी या गोबर के ढेर में दबा दें | 
एक महीने बाद निकाल कर सुबह शाम  25-25ग्राम खाकर ऊपर से दूध पी लें | 
यह प्रयोग पूरा 2-3 महीने तक करें | लाभ होगा | 
यह वात रोगियों और कफ प्रकृति लोगों पर ही पूरा असर दिखा पाता है | पित्त प्रकृति लोंगों को नुकसान भी कर सकता है | अम्लपित्त के रोगी न लें | 
ठंडे मुल्क के रहने वाले लोगों के लिए यह वरदान साबित हो सकता है | 
गर्मी में इसका प्रयोग कोई भी न करें | 
सिर्फ सर्दी में प्रयोग करें | 
जोड़ो के दर्द में तो यह बहुत ही लाभकारी है | 
मैं बजुर्ग लोगों को - जो जोडो़ के दर्द से परेशान है या दिल के रोग से ( B P, Heart blockage, cholestrol, triglycerides) यह निर्भय होकर देता हुँ। बहुत यश देता है | 

♦जोशीली गोली स्पैशल
•लोंग,
 जायफल,
 जावित्री 10-10ग्राम, 
 दालचीनी 30ग्राम, 
 शुद्ध कुचला , 
 सिद्ध मकरध्वज,
 मोती पिष्टी,
  केसर कश्मीरी 
  चांदी भस्म,
  लौह भस्म 10-10 ग्राम,
  असगंध 20 ग्राम

सबको मिलाकर लहसुन के रस में घोटकर सुखा लें ,फिर आर्दक के रस में घोटकर चने समान गोली बना लें । 
संभोग शक्ति, जोश, स्टेमिना ,उमंग,उत्शाह बढ़ाने के लिए औरतों मर्दों दोनों के लिए अति लाभकारी है। 
यह दवा सिर्फ वैद्य या आयुर्वेद के ज्ञानी ही बनाएं। 
हमसे भी मंगवा सकते हैं। इस गोली को लेने के लिए “जोशीली गोली स्पेशल” के नाम से मांगें। 
अगली बार जोशीली गोली स्पेशल गोल्ड का नुस्खा लिखूंगा। जो ज्यादा ख़र्चीले है वह जोशीली गोली स्पेशल गोल्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

ज्यादा लाभ हेतु आप मेरे द्वारा निर्मित तूफानी ताकत महायोग , तूफानी ताकत महायोग DS , जीवन जौश महायोग का सेवन करें ।

 मंगाने के लिए Google pay phonepe 9915136138 पर पहले पेमैंट करके , WhatsApp पर Screenshot send करें, साथ में अपनी समस्या और पूरा पता । कोरियर द्वारा मंगवा सकते है। 
चलता हुँ......रब्ब राखा

~लेखक~
```सदैव आपका अपना शुभचिन्तक
वैद्य अमनदीप सिंह चीमा
अमन आयुर्वेद 144205,पंजाब
WhatsApp & Calling 9915136138```

#joshiligolispecial #AmanAyurved #VaidAmanCheema #Ayurvedic #ayurveda #fbreelsfypシ゚viral #fbpost #virals #medicine

Sunday, December 24, 2023

Oligospermia

Low Sperm Count  ( वीर्य में शुक्राणु की कमी ) 

प्यारे दोस्तों 
हर गृहस्थ जीवन में जीने वाले दंपत्ती को औलाद की इच्छा होती है । हर कोई माँ-बाप कहलाना चाहता है । लेकिन शरीर में त्रुटिया होने के कारण , माँ-बाप बनने की इच्छा अधूरी रहती है । बे-औलाद पन में औरत-मर्द दोनों को या किसी एक को समस्या होने के कारण ,उनकी मुराद पूरी नही हो पाती । सबसे पहले तो पुरूष की वीर्य की जांच करवाई जानी चाहिए। अगर उसके वीर्य का टेस्ट सही है तो फिर औरत के शारीर की जाँच आदि करवाकर कारण पता करना चाहिए । जो कारण मालुम हो उसका सही दवा/तरीके से इलाज करना चाहिए । इस पोस्ट के जरिए आज आपको पुरूषों के वीर्य में कीटाणु की कमी को दूर करने का नुस्खा बता रहा हुँ , जो कि 100%मेरा सफल योग है । अगर आप में शुक्राणु की कमी के कारण ,आप औलाद के सुख से वंचित है तो यह नुस्खा अपनाएं और अपने घर में बच्चे की किलकिलारिया सुनें । अगर यह दवा आप न बना सको तो मुझसे कोरियर द्वारा , अडवांस पेमैंट करके मंगवा सकते है । कोरियर का चार्ज पूरे भारत में फ्री है । जगह - २ से पैसे लुटाकर निराश मित्र यह नुस्खा जरूर अपनाएं । कभी निराशा नही मिलती। 

*मेरा अनूभूत शुक्राणु वर्धक नं:1 नुस्खा*

शुद्ध कौंच बीज - 30ग्राम,
अशवगंधा घनसत्व- 30ग्राम
चारों मूसलियाँ - 100ग्राम 
पुष्पधन्वा रस-6ग्राम
शुक्रवल्लभ रस -6ग्राम
सिद्ध मकरध्वज स्पेशल-3ग्राम
वज्र ( हीरक भस्म ) ¼ग्राम ,
स्वर्ण भस्म-¼ ग्राम 
सतावर चूर्ण- 30ग्राम

*बनाने की विधि*
सबसे पहले शुक्रवल्लभ रस को अच्छी तरह कसकर घुटाई करके बारीक करलें , फिर सिद्ध मकरध्वज स्पैशल को पीस लें , उसके बाद पुष्पधन्वा रस नं:१ ,फिर हीरक , स्वर्ण को अच्छी तरह कसकर घुटाई करके बारीक कर लें। जब पूरी दवा बारीक हो जाएं फिर उसमें सतावर , अशवगंधा घनसत्व,शुद्ध कौंच बीज, चारे मूसलियाँ मिलाकर घुटाई करके एक जान कर लें । 
इस पूरे मिश्रण के बराबर मिश्री मिलाकर रख लें । 

आधा चम्मच सुबह शाम खजूर या खारक उबालें दूध से लें। 
जो नानवेज है वो बकरे के अंडकोष हफ्ते में तीन चिर बार इस्तेमाल करें 

*खाने की विधि*
सुबह-दोपहर-शाम 1गिलास दूध में ,1 गिलास पानी , 2 खजूर डालकर धीमी आँच पर तब तक उबाले जबतक पानी जलकर सिर्फ एक गिलास दूध बच जाएं । फिर उसमें स्वादानुसार मिश्री मिला लें ,खजूर चबाकर खा लें । 1 पुडियाँ खाकर ऊपर से दूध पी लें । सुबह-दोपहर-शाम ऐसे ही दवा खाएं । 

*परहेज*
फास्ट फूड, संभोग, पेट साफ रखें, आचार,चटनी,खट्टी-तली चीजें ,चाय ,काफी ,शराब ,तेज मिर्च मसाले न लें । 

*विशेष*
दूध,केला,खजूर,काजू,पिस्ता,बादाम,लहसुन का प्रयोग करें । 
जगह-जगह से दवा खाकर जो रोगी निराश हो चुके रोगियो के लिए आशा की नई किरण है यह नुस्खा । मेरे द्वारा  निर्मित इस अनूभूत योग के सेवन से बहुत आशातीत लाभ होता है । 40दिन बाद अपनी रिपोर्ट करवाकर फर्क देख लें । फ्री का ज्ञान समझकर अनदेखा न करें, प्रयोग करें । शेयर करें । किसी को भी इस नुस्खें की जरूरत हो सकती है ।

कोई भी दवा लेने से पहले कुशल वैद्य से परामर्श जरुर करें। 

खैर ....रब्ब राखा । चलता हुँ .....

~~~लेखक~~~
```सदैव आपका अपना शुभचिन्तक
वैद्य अमनदीप सिंह चीमा 
अमन आयुर्वेद , 144205 
WhatsApp & Call  9915136138```

#oligospermia #lowspermcount #sperm #medicine #ayurvedic #ayurveda #fbpost #VaidAmanCheema #AmanAyurved

Saturday, December 23, 2023

Hair Oil Treatment

*बालों की समस्या के लिए अनुभूत तैल ( Best Hair Oil )*

आजकल सबसे ज्यादा लोग बालों की समस्या से ग्रसत है । बहुत से मित्रों के विशेष आग्रह पर मैं बालों के रोगों पर लिख रहा हुँ । पहले खाने की दवा की पोस्ट की थी । उसके बाद आयुर्वेदिक हेयर डाई । आज बालों के लिए तैल लिख रहा हुँ । खाने वाली दवा के साथ लेप/तैल का प्रयोग करने से आपको पक्का इलाज हो जाएगा । इसलिए लेप खुद तैयार करें । 

फ्री का नुस्खा समझकर Ignore न करें । पेश कर रहा हुँ । 

* अनुभूत बाल रक्षक तैल *

-सामग्री-
ब्राह्मी पंचांग 10 ग्राम, 
जटांमासी 5 ग्राम , 
रतनजोत 5ग्राम, 
अमरबेल 10 ग्राम , 
भृंगराज पंचांग 10, 
अपामार्ग पंचांग 5ग्राम , 
सफेद चंदन 5 ग्राम

सबको लेकर कूटपीसकर दरदरा सा कर लें । 800 ml पानी में डालकर धीमी आँच पर रख दें । जब 200ml पानी रह जाए तो उतार लें । ठंडा होने पर कपड़े से छानकर काढ़ा अलग करलें । इस काढ़े को फिर *तिल का तैल 200ml* में डालकर धीमी आँच पर चढ़ा दें । जब काढ़ा जलकर सिर्फ तैल रह जाए तो उसे उतारकर ठंडा होने पर छानकर शीशी में डाल लें । 

अब इस बने हुए तैल में आप
रोगन आमला 25ml
रोगन बैजा मुर्ग 25ml
रोगन खसखस 50ml
रोगन बादाम 50ml
रोगन मालकंगनी 25ml
रोगन काहू 25ml
अपनी पसंद का इत्र 5ml

इन सबको एक शीशी मिलाकर शीशी हिलाकर एकजान करके सुरक्षित रख लें । आपका बालों के लिए *बालरक्षक तैल * तैयार है ।( इस Oil की 3500rs monthly cost ) बहुत बार का अनुभूत है । बालों की हर तरह की समस्या में असरदार है । 

जैसे :- बालों का असमय सफेद होना,बालों का पतलापन ,रूखापन आदि । इसकी सुबह-शाम 10-10 मिन्ट हल्के हाथों से बालों की जड़ों में मालिश करने से बाल लंबे ,घने,काले,चमकदार होगे । खाने वाली दवा जो मैंने पोस्ट की है , उसका सेवन इसके साथ जरूर करें । पूरा लाभ मिलेगा । अब चलता हुँ। रब्ब राखा । 

                  ~~~लेखक~~~
``` सदैव आपका अपना शुभचिंतक
      वैद्य अमनदीप सिंह चीमा
          अमन‌‌ आयुर्वेद 144205, पंजाब
   CALL & WHATSAPP 9915136138```

#ayurveda #medicine #hair #hairoil #haircolour #hairstyles #haircare #haircaretips

Tuesday, December 12, 2023

Migraine

माईग्रेन / आधे सिर का दर्द 
Migraine Treatment 

दवा का नाम “ सुखजीत महायोग ”

यह नुस्खा मैं अपनी माता को समर्पित करके आपकी सेवा में लिख रहा हुं। 

इसमें रोगी को आधे सिर में बहुत‌ भयानक दर्द होता है। रोगी बिन पानी की मछली की तरह तरपता है। 

मेरे प्यारे दोस्तों आपकी खिदमत में हाजिर हुं‌, आपके लिए बहुत ही सस्ता , सरल , सुलभ नु्स्खा पेश कर रहा हुं , जो सच में काबिल ए तारीफ है। प्रयोग करने से आप को लाभ होगा , मेरा धन्यवाद बेशक मत करना लेकिन किसी गरीब को कुछ न कुछ दान जरूर करना , यह नुस्खा फ्री में बांटना । बहुत ही चमत्कारी योग है। पंद्रह पंद्रह साल पुराने दुखी रोगी इस योग से ठीक किए है। 

“ सुखजीत महायोग ” 
गन्ने का पुराना सिरका 10ml 
हींग 3 ग्राम 
 
दोनों को इतना रगड़े कि एक जान हो जाएं। फिर शीशी में संभाल कर रख लें। 

प्रयोग करने का तरीका :- जब सिर‌दर्द हो , जिस तरफ दर्द हो उसी तरफ वाले नाक में सिर टेढ़ा करके 4 बूंद टपका दें। नाक से पानी निकलेगा । कुछ ही मिन्ट में सिर दर्द गायब हो जाएगा । दो-तीन बार प्रयोग करने से रोग से छुटकारा मिल जाएगा। 

नोट :- जब भी कोई भी दवा बनाए भजन जरूर करते रहे , यही नियम अन्य खाद्य पदार्थ बनाते समय भी लागू करें। आपका खाना अमृत बन जाएगा। 

आपका अपना 
वैद्य अमनदीप सिंह चीमा, 
अमन आयुर्वेद ,144205 , पंजाब 
Calling & WhatsApp 9915136138

#medicine #ayurveda #ayurvedic #migraine #AmanAyurved #VaidAmanCheema 

शेयर करना न भूलें।

Monday, December 11, 2023

Parkinson

*पार्किन्सन रोग (Parkinson's disease or PD)*
~~~कंपवात का रोग ,शरीर के अंगों का कांपना~~~

 यह तंत्रिका तंत्र का एक रोग है जिसमें रोगी के शरीर के अंग कंपन करते रहते हैं। रोगी लगातार कंपन करता है । 
पार्किन्‍सोनिज्‍म का आरम्भ धीरे-२ होता है। पता भी नहीं पड़ता कि कब लक्षण शुरू हुए। अनेक सप्ताहों व महीनों के बाद जब लक्षणों की तीव्रता बढ़ जाती है। फिर आदमी को लगता है कि समस्या है , डाँ को दिखाना चाहिए । 

लेखक
सदैव आपका अपना शुभचिन्तक
वैद्य अमनदीप सिंह चीमा
अमन आयुर्वेद ®
Since 2003 
 144205,पंजाब
Call & WhatsApp 9915136138

इस रोग के कारण नींद में कम हो जाती है, वजन में कमी, कब्जियत बने रहना, जल्दी सांस भर आना, पेशाब करने में रुकावट, चक्कर आना, खडे़ होने पर आँखों के आगे अंधेरा आना, सेक्स में कमजोरी,चिड़चिडापन, स्मृति कमजोर हो जाती है । खाना ठीक से न खा पाना , अपने बाल सही ढंग से सैट नही कर सकता, पानी पीने , नहाने , कपड़े पहनने में दिक्कत होती है । 

*पार्किन्सन/कंपवात रोग पर मेरी अनुभूत चिकित्सा*
*नुस्खा इस प्रकार है*

 खंजनकारी रस -3gm
 स्मृतिसागर रस - 3gm
 वृहत वात चिंतामणि रस - 3gm
 ब्राह्मी वटी वृहत- 3gm
 एकांगवीर रस -3gm
 सारस्वत चूर्ण- 30gm
 अशवगंधा चूर्ण-9gm
ईरानी अकरकरा चूर्ण - 6gm

यह सब दवा अच्छी कंपनी की खरीदकर , सबको  कसकर घुटाई करके एकजान करलें,फिर “रोगन मांलकंगनी” में घोटकर सुखा लें, फिर “ब्राह्मी के ताजा रस” में घोटकर सुखा लें,उसके बाद “अशवगंधा के जड़ के ताजा रस” या काढ़े में घोटकर सुखा कर 60पुड़िया बना लें । 

सुबह-शाम 1-1 पुडियाँ शहद से चाटकर , ऊपर के दूध पीएं । मास्यादि क्वाथ 2-2चम्मच पानी में मिलाकर पी लें । 

 खाने के बाद - अशवगंधारिष्ट  -10ml
                      सारसत्वारिष्ट    -10ml
                      मास्यादि क्वाथ -10ml          

बराबर गर्म पानी में मिलाकर खाने के बाद लें ।रोगी की सेहत बहुत अच्छी हो जाएगी । यह मेरी अनुभूत चिकित्सा है । बहुत रोगियो पर आजमाई हुई है । बहुत ही लाभकारी है । आजकल के जमाने में कोई अपना तजुर्बा फ्री में नही देता । कोई कुछ न कुछ छुपा ही लेता है । पूरी चीज नही बताता । आप मेरी बताई चिकित्सा जरूर प्रयोग करें ,आपको अवशय लाभ मिलेगा , आप को फ्री में सब दे रहा हुँ,कुछ छुपाता नही । अवशय परयोग करें , लोगों का भी भला करें । दुआओ में याद रखना । चलता हुँ .....

लेखक
सदैव आपका अपना शुभचिन्तक
वैद्य अमनदीप सिंह चीमा  
अमन आयुर्वेद ®
Since 2003 
 144205,पंजाब
WhatsApp & Calling 09915136138

#parkinsons #parkinsonsdisease #ayurveda #ayurvedic #medicine #AmanAyurved #VaidAmanCheema

Saturday, December 9, 2023

Joint Pain

हाय ! हाय! उफ़! हे राम , है प्रभु मेरे से चला नहीं जाता, जोड़ जोड़ दुःख रहा है , अगर कोई देशी आयुर्वेद चिकित्सा है तो मुझे उस वैद्य के पास ले चलो, हड्डियों में कमजोरी आ गई है, बिल्कुल भी चला नहीं जाता.. क्या आपके घर या आसपास ऐसे बुजुर्ग है ? जो ऐसा बोलते हैं! तो आपको चिंता की जरूरत नहीं है, मैं आपको अपना अनुभूत योग दे रहा हूं। जो आप खुद लेकर इस्तेमाल करवा सकते हैं। 
जो हमसे मंगवाना चाहते हैं,  उनके लिए हमने बहुत ही स्पेशल और सस्ती दवा तैयार की है जो कि गोली/कैप्शूल में उपलब्ध है। खैर... आप नुस्खा देखें... 

★बुजुर्गों के जोड़ों के दर्द के लिए दवा★

अश्वगंधा 5तोला यानि 50ग्राम , 
सोंठ 1तोला , 
मीठी सुरंजा 4 तोला
शंख भस्म 1 तोला

यह सब आपको पंसारी से मिलेगा । 
सब समान लेकर कूट पीस कर मिला लें । 
सुबह - शाम 3-3 ग्राम दूध के साथ लें । 

“महायोगराज गुगल” 2-2 गोली सुबह-शाम लें । 
ज्यादा पुराना रोग है या दर्दों की समस्या ज्यादा है तो साथ में एक एक गोली सुबह-शाम “ रसराज रस” की लें । 

मालिश के लिए :- “महानारायण तैल” अच्छी कंपनी का लेकर सुबह- शाम मालिश करें । 

परहेज :- खटाई , तली चीजें , ठंडी चीजें , बादी चीजें , बासी भोजन । 

नोट :- अलसी के लड्डू बहुत फायदेमंद है , जरूर खिलाएं । 

आपका शुभचिंतक 
वैद्य अमनदीप सिंह चीमा,
अमन आयुर्वेद 144205 ,पंजाब 
Call & Whatsapp 9915136138

#AmanAyurved #VaidAmanCheema #ayurveda #jointhealth #jointpain

Monday, December 4, 2023

Migraine माइग्रेन

🌿Migraine/ माइग्रेन / आधा-शीशी”

मेरा अनुभूत प्रयोग ~ भाग -1

शिर शूलादिवज्र रस 10 ग्राम,
गोदंती भस्म 10 ग्राम,
प्रवाल पिष्टी 5 ग्राम,
महा लक्षमी विलास रस 5 ग्राम,
सूत शेखर रस वृहत 5 ग्राम

पहले सूतशेखर रस वृहत,महालक्ष्मी विलास रस , शिरशूलादिवज्र रस अच्छी तरह चिकने खरल में पीस लें , फिर गोदंती  , प्रवाल पिष्टी मिलाकर, एक घंटा खूब खरल करके 45 पुड़िया बना लें। एक एक पुड़िया सुबह दोपहर शाम यानि रोज तीन पुड़िया शहद से चाटकर ऊपर से दूध पीएं ।

नाक में रात को रोगन बादाम 4 बूंद + रोगन खसखस 1 बूंद डालें . रोज सिर टेढा करके ।

अभी माइग्रेन के लेख जारी रहेंगे, अगले नुस्खों की जानकारी के लिए मुझे follow करें । लेख को like & comment करें ताकि हमारा उत्साहवर्धन भी होता रहे और आपकी सेवा में लगे रहें। 

🔼सदैव आपका अपना शुभचिंतक🔼
🕳वैद्य अमनदीप सिंह चीमा🕳
अमन आयुर्वेद, 144205 , पंजाब 
WhatsApp & Call 🤙 99151-36138

https://youtube.com/@Vaidamancheema

#migraine #ayurveda #remedy  #healthy #fb #post #VaidAmanCheema #AmanAyurved

Sunday, December 3, 2023

Cancer

कैंसर ~भाग -5
यह “ट्यूमर गो महायोग“ 
फेफड़ों का कैंसर , दिमाग़ का ट्यूमर, जीभ का कैंसर , गुदा का कैंसर , बच्चेदानी का कैंसर आदि में अति प्रभावकारी है।
 ट्यूमर में, अल्सर में, पुराने न भरने वाले घाव में यह नुस्खा बहुत ही अनुभूत है।

★ Tumor Go Mahayog ★
★ट्यूमर-गो महायोग ★

नुस्खा:- 
पुनर्नवा घन- 50ग्राम
सहजन घन -50ग्राम 
वरुण घन -100 ग्राम
मुलेठी सत्व- 50 ग्राम
गिलोय घन -25ग्राम 
वासा घन -25ग्राम
भल्लातक घन -25 ग्राम
ताम्र भस्म -10ग्राम
रस सिन्दूर -10ग्राम 
अभ्रक भस्म सहस्त्र -10ग्राम
स्वर्ण भस्म स्पेशल -10ग्राम 
पन्ना पिष्टी - 10ग्राम 
हीरा भस्म-10 ग्राम 

मात्रा :- रोगी के रोग अनुसार, Report अनुसार ही दी जाती है। 

यह “ट्यूमर गो महायोग“ 
फेफड़ों का कैंसर , दिमाग़ का ट्यूमर, जीभ का कैंसर , गुदा का कैंसर , बच्चेदानी का कैंसर आदि में अति प्रभावकारी है।
 ट्यूमर में, अल्सर में, पुराने न भरने वाले घाव में यह नुस्खा बहुत ही अनुभूत है।

यह ट्यूमर गो महायोग मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार करता है। ट्यूमर शरीर में कहीं भी हो उसे ठीक करता है।  न भरने वाले घावों में अपने जीवाणुरोधी एंटीसेप्टिक गुणों के कारण शक्ति को बढ़ावा देने में उपयोगी है। 

अगर आप ट्यूमर से परेशान हैं तो हमसे परामर्श ले सकते हैं। 

★सदैव आपका अपना शुभचिंतक ★
• वैद्य अमन चीमा
•अमन आयुर्वेद, दसुआ, पंजाब

Call & WhatsApp 
📞📦✈️ 
09915136138

#VaidAmanCheema #AmanAyurved #ayurveda #ayurvedic #viral #viralpost #Cancer