Saturday, October 22, 2022

Jai Ayurveda Jai Dhanwantari

मेरे प्यारे मित्रों नमस्कार

सभी को धन्वंतरि त्रयोदशी की हार्दिक शुभकामनाएं 

श्री गणेशाय नम: श्री महालक्ष्मै नम: श्री धन्वन्तयै नम:

आप सब मित्रों को ( धन्वन्तरि त्रयोदशी )धनतेरस की बहुत- बहुत शुभकामनाएं । 

★धन्वन्तरि त्रयोदशी दीवाली से दो दिन पहले मनाया जाता है ।जैसा कि नाम से ही ज्ञात होता है कि इसे कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है । इस दिन को भगवान धन्वन्तरि ,जो कि आयुर्वेद के गुरू और पिता है,उनके जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है । इसदिन धन्वन्तरि का जन्म हुआ था । भगवान धन्वन्तरि देवताओ के चिकित्सक है और भगवान विष्णु जी के अवतारों में से एक माने जाते है । धन्वन्तरि त्रयोदशी के दिन को धन्वन्तरि दिवस के नाम से भी जाना जाता है । 

★भगवान धन्वन्तरि जी को हिन्दु धर्म में देवताओ का वैद्य कहा गया है ।ये एक महान चिकित्सक थे ।जिन्हे देव पद प्राप्त हुआ ।

★पुराणों के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान भगवान धन्वन्तरि इसी दिन अमृत पात्र के साथ प्रकट हुए थे ।
शरद पुर्णिमा को चंद्रमा ,कार्तिक द्वादशी को कामधेन् गाय,त्रयोदशी को धन्वन्तरि ,चतुर्दशी को काली माता ,और अमावस्या को भगवती लक्ष्मी जी का पार्दुर्भाव हुआ था,इसलिए दीपावली के दो दिन पहले यह पर्व मनाया जाता है । इसी दिन इन्होने आयुर्वेद का पार्दुर्भाव किया था ।

★इसीलिए जो लोग आयुर्वेद दवाओ का अभ्यास करते है । उनके लिए यह दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है ।इस दिन लोग भगवान धन्वन्तरि की पूजा करते है और उनसे अच्छे स्वास्थ की प्रार्थना करते है । 

★इन्हे भगवान विष्णु का रूप माना जाता है ।जिनकी चार भुजाएं है । ऊपर की दोनों भुजाओ में शंख और चक्र धारण किए हुए है । जबकि अन्य दोनों भुजाओ में से एक में जलूका और औष्धि ओर दूसरे में कलश है । इनका प्रिय धातु पीतल माना जाता है ।इसलिए धनतेरस को पीपल आदि के बर्तन खरीदने की परंपरा भी है । 

★आयुर्वेदिक चिकित्सक इन्हे आरोग्य का देवता कहते है । इन्होने ही अमृतमय औष्धियों की खोज की थी ।इनके वंश में दिवोदास हुए,जिन्होने “शल्य चिकित्सा" का विश्व का पहला विद्यालय काशी में स्थापित किया जिसके प्राधानाचार्य सुश्रुत बनाए गए ।उन्होने ही सुश्रुत संहिता लिखी थी ।सुश्रुत विशव के पहले सर्जन थे ।

★इसी दिन धनत्रयोदशी या धनतेरस का पर्व भी मनाया जाता है । धनत्रयोदशी के संदर्भ मे यह दिन धन और समृद्धि से सम्बंधित है । लक्ष्मी-कुबेर पूजा के लिए यह दिन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है । इसदिन लोग धन - संपत्ति और समृद्धि की प्राप्ति के लिए देवी लक्ष्मी के साथ- साथ भगवान कुबेर की भी पूजा की जाती है । भगवान कुबेर जिन्हे धन- संपत्ति का कोषाध्यक्ष माना जाता है और लक्ष्मी जिन्हे धन- संपत्ति की देवी माना जाता है ,की पूजा साथ में की जाती है । परंतु उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए अच्छी सेहत चाहिए जो कि भगवान धनवंतरि उन्हे देते है । 

🙏श्री धन्वन्तरि जी की आरती🙏

 ॐ जय धन्वन्तरि देवा , प्रभु जय धन्वन्तरि देवा । 
जरा रोग से पीड़ित , जन जन सुख देवा ।। 
तुम समुद्र से निकले , अमृत कलश लिए , प्रभु अमृत कलश लिए । आदिवासुर के संकट आकर दूर किये । ॐ जय ...... 

आयुर्वेद बनाया , जग में फैलाया , प्रभु जग में फैलाया । 
सदा स्वस्थ रहने का साधन बतलाया , ॐ जय धन्वन्तरि 
भुजा चारि अति सुन्दर शंख सुधा धारी । प्रभु शंख ........ 
आयुर्वेद वनस्पति से शोभा भारी , ॐ जय धन्वन्तरि देवा ... 

 तुमको जो नित ध्यावे , रोग नहीं आवे , प्रभु रोग ........ 
असाध्य रोग भी उसका निश्चय मिट जावे । ॐ जय ......
 हाथ जोड़ कर प्रभु जी दास खड़ा तेरा । प्रभु जी दास .. 
वैद्य समाज तुम्हारे चरणों का चेरा । ॐ जय ..... 

धन्वन्तरि जी की आरती जो कोई गावे । प्रभु प्रेम सहित गावे । 
रोग शोक नहीं आवे , सुख समृद्धि पावे । ॐ जय धन्वन्तरि देवा , 
प्रभु जय धन्वंतरि देवा ,जरा रोग से पीड़ित जन जन को सुख देवा 

🙏 जै आयुर्वेद जै धनवंतरी 🙏

आपका अपना शुभचिंतक 
डाँ०अमनदीप सिंह चीमाँ नाड़ी वैद्य,पंजाब
WhatsApp 9915136138

https://youtube.com/channel/UC3tqP4o_kRSi00ztNEGkdpQ
YouTube link ☝️☝️☝️☝️☝️
Like Share Follow comment

Comment में 🙏 जै आयुर्वेद जै धनवंतरी 🙏 जरुर लिखें।‌
ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। 

#viral #trending #ayurvedic #life #health #VaidAmanCheema #dhanteras2022 #happy #Dhanteras

Monday, October 3, 2022

Power, Stamina ,Strength -Hair

🌿मेरे मुख्य अनुभूत महायोग🌿

 क्या आप ताकत , जौश , जवानी दुबारा हासिल करना चाहते है? 

1.मेरा पहला अनुभूत प्रयोग ✍️
💪 ताकत ,जौश ,जवानी का नुस्खा👌

जिनके बाल झड़ते हो , सफेद हो रहे हो , Dandruff हो उनके लिए यह मेरा बहुत ही खास़ नुस्खा है । मुझे इस नुस्खें ने बहुत ही यश दिलवाया है । यह नुस्खा मैं हमेशा ही तैयार रखता हुँ । आप जरूरत अनुसार बैंक पेमैंट करके कोरियर/पोस्ट से मंगवा सकते है ।देश-विदेश में लोग कोरियर सुविधा 📦 द्वारा मंगवाते है। साथ में हम विशेष तैल तैयार करते है। उसका भी लेख हमने फेसबुक , आपने ब्लॉग पर डाला है। 

💪👌केस रंजक - जौश वर्धक रसायन महायोग ✍️

१.भृंगराज का छाया में सुखाकर बनाया चूर्ण - 800ग्राम ,
२.आमलकी रसायन - 400ग्राम ,
३.काले तिल असली का चूर्ण - 400ग्राम ,
४.लौह भस्म - 20ग्राम 1000 पुट्टी,
५.अभ्रक भस्म 20ग्राम 1000 पुट्टी ,
६.गंधक रसायन स्पैशल- 60ग्राम ,
७.स्वर्ण भस्म -2 ग्राम स्पैशल 
भावना :- 7 बार भृंगराज के रस में , 7 बार ताजे हरे आंवले के रस में घुटाई करके सुखाना है। आपकी दवा तैयार है। 

🫵आपसे कुछ विशेष बात:- 
इसमें स्वर्ण भस्म स्पैशल , लौह भस्म स्पैशल 1000 पुट्टी, अभ्रक भस्म 1000 पुट्टी काफी महंगी है। स्वर्ण भस्म बाजार में कई कंपनियों की अलग-२ रेट में उपल्बध है। लेकिन हमने पाया है कि स्वर्ण भस्म के नाम पर लेवल ही लगा होता है। रिजल्ट मनपसंद , मनचाहा नही मिल पाता। फिर मरीज कहता है नुस्खा बनाया लाभ नही मिला। बस दवा की अशुद्धता , सही परख न कर पाना , गली-सढी , पुरानी, कीड़ा लगी, पंसारी की बेईमानी के कारण नुस्खा खराब हो जाता है। दोष , आयुर्वेद और वैद्य पर चला जाता है। दवा बनाने में बहुत मेहनत , समय , दवाओं को अच्छी तरह देख-परखकर इस्तेमाल में लाना, मेहनत का भी विशेष महत्व है। तभी जो लिखा है , वैसा लाभ मिल पाता है।  

✍️ कुछ नुस्खें की तारीफ:-
इसके प्रयोग से बुड्डे भी जवान हो जाते है । नयी जवानी ,जोश बढता है । बहुत ही लाभकारी योग है । स्वर्ण के बगैर भी बना सकते है। जिन्हे सिर्फ बालों की दिक्कत है। जो ताकत के लिए तैयार करना चाहे वो इसमें स्वर्ण भस्म डालकर ही बनाएं। तभी जौश , जवानी आएगी। हर उम्र में सेवन किया जा सकता है । ताकत के भूखे इसका प्रयोग करके फायदा ले सकते है । बाल झड़ने रूक जाते है , घने काले लंबे हो जाते है । 

 💊 नुस्खा इस्तेमाल कैसे करें?
सुबह-शाम दूध ,जूस , मक्खन, मलाई जो आपको अच्छा लगे उसी से ले सकते है । चिकित्सक की सलाह बिना कोई भी दवा , कभी भी न लें। 

मेरा दूसरा अनुभूत प्रयोग ✍️
2.मेरा दूसरा अनुभूत नुस्खा 👌✍️

अपने दवाखाने पर मैं यह तैयार कर , देश -विदेश कोरियर सुविधा 📦द्वारा भजता हुं। बी.पी में बहुत लाभकारी है । आप भी तैयार करके प्रयोग करें या किसी अनुभवी वैद्य जी से बनवा लें । उच्च रक्तचाप रोगी जो रोजाना गोली लेते है , डाक्टर सारी उम्र दवा खाने को बोल देते है । मैंने अपने इस योग द्वारा गोली सदा के लिए छुड़वाई है । इस योग को लकवा , अधरंग के रोगियों, दिमागी कमजोरी, नींद न आने की समस्या, मिर्गी आदि में भी हम प्रयोग करते है। 

१.भृंगराज छायाशुष्क चूर्ण 100 ग्राम,
२.ब्राह्मी छायाशुष्क चूर्ण 100 ग्राम,
३.अर्जुन छाल ताजा का बनाया चूर्ण 100 ग्राम,
४. घोड़बच 50 ग्राम,
५.शंखपुष्पी 100ग्राम,
६.आँवला 100 ग्राम,
७.रजत ( रोप्य , चांदी ) भस्म 10 ग्राम,
८.मोती ( मुक्ता ) पिष्टी 10 ग्राम,
९.सिद्ध मकरध्वज 10ग्राम

कोई भी चीज बाजार की न लें। भस्में आप अच्छी कंपनी की ले सकते है। 
जड़ी बूटी ताजी लेकर सुखाकर दवा तैयार करें। 

💊दवा बनाने की विधि:- 
सबसे पहले मकरध्वज चमकरहत होने तक खरल करके ( न घिसने वाले खरल में ) (खरल को अंग्रेजों की भाषा में मोरटर कहते है। ) रख लें । फिर भस्म और पिष्टी मिलाने के बाद बाकी जड़ी- बूटीयों के चूर्णों को कपड़छान कर , बताई गई मात्रा मिलाकर , नागरमोथा और अर्जुन के रस में सुखा कर रख लें । 

💊दवा लेने की विधि:- 
सुबह- शाम 3-3 ग्राम दवा, अर्जुनारिष्ट , सारस्वतारिष्ट 15-15 मि.ली. बराबर जल मिलाकर सेवन करें । 

यह दोनों योग मेरे पास हर समय तैयार रहता है। घर बैठे आप मंगवा सकते है । 

ऐसे नुस्खों की ज्यादा जानकारी के लिए आप मेरा ब्लॉग जरुर पढ़े, मेरा फेसबुक पेज KOHINOOR AYURVEDA जरुर follow कर लें। 
YouTube Channel पर भी आप Visit करके Subscribe & bell butten जरुर Click कर लें। 
सभी के link 🔗 दे रहा हुं। और हां पोस्ट Share जरुर किया करें, इससे हमारा हौसला बढ़ता है। हम और भी अच्छे-अच्छे नुस्खे आपके लिए लेकर आएंगे। आने वाले समय में आपको बहुत कुछ अच्छा सीखने और जानने को मिलेगा । इसलिए हमारे साथ जरुर बने रहे। 

https://drascheema.blogspot.com 
My Blog Channel link 🔗☝️☝️☝️☝️☝️

https://youtube.com/channel/UC3tqP4o_kRSi00ztNEGkdpQ 
My YouTube Channel link 🔗☝️☝️☝️☝️☝️

https://www.facebook.com/dramandeepsinghcheema
My Facebook Page link 🔗 ☝️☝️☝️☝️☝️

लेखक✍️ सदैव आपका अपना शुभचिंतक 
DrAmandeep Singh Cheema ,Punjab, India 
Telephone Appointment, Calling & Whatsapp
 +91- 99151-36138

आपको यह पोस्ट कैसी लगी , Comment करके जरूर बताएं। Link & Share Follow करना न भूलें।

#dramandeepsinghcheema #KohinoorAyurveda #Fb #new #viral #trending #ayurveda #post #health #healthy #healthylifestyle #medicine #hair #stamina #booster #gold #swarnbhasma #स्वर्णभस्म #स्वर्ण