Wednesday, February 22, 2017

Alzheimer's यादाशत कमजोर

Alzheimer यानि याददाशत की कमजोरी
( भूलने की बिमारी ) पर मेरे दो अनुभूत प्रयोग

दोस्तों आजकल की भागदोड़ भरी जिंदगी में टेंशन , थकान , खान-पान , काम का बोझ आदि ऐसे कई कारण है जिससे दिमाग बहुत कमजोर हो जाता है । आदमी की याददाशत कमजोर हो जाती है । कहीं अपनी चीजें रखकर भूल जाता है । बाजार सामान लेने जाता है तो 10 में से 4 काम भूल जाता है । किसी से वायदा करके भूल जाता है । इस रोग के कारण बहुत सी परेशानियों का सामना करना पढ़ता है । जिससे आदमी और संबंधित बहुत दु:खी रहने लगते है । आधुनिक विज्ञान में इसका कोई पक्का इलाज नही,  आपका तन,मन, धन, समय खराब तो होगा ही सेहत का भी नुक्शान होगा । इसलिए आप घबराएं नही , आयुर्वेद में इसका सफल इलाज है । मैं आपको  अपने अनुभूत नुस्खे बता रहा हुँ , जो कि आप के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो सकते है । आपकी भूलने की बिमारी जड़ से ठीक होगी । आप ठीक हो गए, दुआ में जरूर याद रखना ।

नुस्खा नं:१
ब्राह्मी का छायाशुष्क चूर्ण - 100ग्राम ,
अशवगंधा का चूर्ण - 100ग्राम ,
बच का चूर्ण - 50ग्राम
अभ्रक भस्म - 10ग्राम
प्रवाल पिष्टी - 10ग्राम
सबको कसकर घुटाई करके एकजान करलें । फिर इसकी 30 पुड़िया बनाकर रख लें । सुबह-शाम गाय के दूध से 1-1पुड़िया ग्रहण करें । कुछ ही हफ्तों के सेवन से आशातीत लाभ मिलेगा । जो महंगी दवा नही ले सकते यह नुस्खा प्रयोग करें ।
२.साथ में खाने के बाद ½ कप पानी में सारसत्वारिष्ट अशवगंधारिष्ट 2-2चम्मच मिलाकर लें ।
३. पेट साफ रखें , इसके लिए रात को त्रिफला चूर्ण या पंचसकार चूर्ण गर्म जल या दूध से सोते समय १ चम्मच लें ।
४. ब्राह्म रसायन 1-2 चम्मच सुबह खाली पेट चांदी का वर्क लगाकर खाएं ।
५.फासट फूड, मेदा ,बेसन ,तेल , बेकरी , मीट ,आंडा , शराब ,आचार ,गुड़ , खटाई , मिठाई से परहेज रखें ।

नुस्खा नं:२
ब्राह्मी वटी गोल्ड -10ग्राम
स्मृतिसागर रस -15ग्राम
नाग भस्म -2ग्राम
अभ्रक भस्म -3ग्राम
सिद्ध मकरध्वज सपैशल गोल्ड 5ग्राम
अशवगंधा चूर्ण 60ग्राम
सबको कसकर घुटाई करके एकजान करलें, फिर इसे  60पुड़िया बनाकर रख लें । सुबह-शाम दूध से 1-1पुडियाँ सेवन करें। नुस्खा नं: १ में २,३,४,५ अंकों पर बताए गए उपाए भी गोर करें । अगर आपको किसी तरह की नुस्खा बनाने में असमर्थता है तो आप Bank Account में  Adwance payment करके हमसे दवा मंगवा भी सकते है । चलता हुँ .......
शेयर करना न भूलें ।
लेखक
सदैव आपका अपना शुभचिन्तक
डाँ०अमनदीप सिंह चीमाँ,पंजाब
संस्थापक कोहिनूर आयुर्वेदिक दवाख़ाना
WhatsApp 9915136138

No comments:

Post a Comment