Wednesday, February 22, 2017

Brain weakness

* भूलने का रोग - दिमागी कमजोरी *
:---------------------------:

प्रायः लोगों में समय के साथ भूलने की बीमारी हो जाती है जैसे कि कोई सामान बाजार से लाना था और बाजार गए भी लेकिन बिना सामान लाये ही घर वापस आ गये | घर आकर याद आता है क्या सामान लाना था | मोबाईल हाथ में लिए हुए है लेकिन सारा घर मोबाईल खोज रहें है | जैसे कोई जानकारी याद करने की कोशिश कर रहें है और ऐसा लग रहा है कि आपको याद है लेकिन मुह में नहीं आ रहा है | इस तरह की बीमारियों को आप घरेलू और आयुर्वेदिक नुस्खों से ठीक कर सकतें है | कुछ ऐसे ही कुछ नुस्खे नीचे दिये गए है, आप इनका उपयोग करके देखिये, इससे आपको लाभ होगा |

: घरेलु उपाय : देशी नुस्खें :

1. काली मिर्च और बादाम की सात- सात लेकर पानी में भिगों दे और कुछ समय बाद उसे थोड़ा पानी में पीस ले | इसे  रोजाना पियें | इसे पीने से दिमागी ताकत बढ़ती है |

2. शक्कर और रूमी मस्तगी बराबर मात्रा में लेकर बारीक पीस लें और सुबह – शाम दो-दो माशे इस्तेमाल करें | इससे याददाश्त बहुत बढ़ती है |

3. बासी मुह सुबह उठकर शाम का रखा हुआ पानी पियें | यह दिमाग की तरावट के लिए बहुत ही अच्छा इलाज है और लगातार पीने से याददाश्त बढ़ती है |

:आयुर्वेदिक इलाज : अनुभूत नुस्खें :
“ दिमाग-ए-अमृत मेरा अनुभूत नुस्खा”

ब्राह्मी वटी 120गोली, स्मृतिसागर रस 60गोली, अशवगंधादि चूर्ण 60ग्राम , त्रिबंग भस्म 8ग्राम , अबरक भस्म 7ग्राम , मुक्ता पिष्टी 5ग्राम , रजत भस्म 2ग्राम , स्वर्ण भस्म ½ ग्राम । सबको कसकर घुटाई करके 60पुडियाँ बना लें । सुबह-शाम 1-1पुडिया मलाई,शहद से चाटकर ऊपर से दूध पीएं। यह आप खाने के 1घंटे पहले ले सकते है । आशा है ,आप लोग मेरे द्वारा दिए गए कीमती अनुभूत ज्ञान से लाभ उठाएंगे, और अपने मित्रों को भी लाभपात्र बनाएंगे ।

आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार के लिए आप अपने मित्रों को हमारे साथ जोड़े ,हमारे ग्रुप में जोड़े । खुद ही लाभ न लेकर लोगों को भी लाभ मिलें , ग्रुप में जोड़े, पोस्टें शेयर जरूर करें । लोग पोस्ट बहुत चोरी करते है । यह भी चोरी हो सकती है ।

ऐसे नुस्खों के लिए आप जुड़े रहे और पोस्टें पढ़ते रहे ।
अलविदा , रब्ब राखा । रब्ब खैर करे.....

सदैव आपका अपना
डाँ.ए.एस.चीमाँ,पंजाब
WhatsApp & Mobile 9915136138

No comments:

Post a Comment