Wednesday, February 22, 2017

बिस्तर पर पेशाब करना

*बच्चों का बिस्तर पर पेशाब करना*
पाँच नुस्खें , जरूर पढ़े, यह कोई कापी पेस्ट नही है।

@पहला उपाय==>
*(१) काले तिल पचास ग्राम ,
*(२) अजवायन पच्ची ग्राम,
*(३)गुड १०० ग्राम
इन तीनों को मिलाकर ८-८ ग्राम के लड्डू बना लें |
सुबह - शाम १-१ लड्डू खाने से बार-बार पेशाब और बिस्तर पर पेशाब की बीमारी ठीक होगी |

@
दूसरा उपाय ==>
(१) अखरोट २ पीस
(२) किशमिश २० पीस
यह दो - तीन हफ्ते रोज खिलाओ |

@
तीसरा उपाय ==>
(१) सोते व्कत शहद चटवांए , बहुत लाभ होगा |

@
चोथा उपाय ==>
(१) १ ग्राम आँवला चूर्ण
(२) १ ग्राम पिसा जीरा
(३) २ ग्राम पीसी मिश्री
यह तीनों मिलाकर , फंकी लें , उपर से ठंडा पानी पी लें |

@
पाँचवा उपाय ==>
१ छुहारा सुबह - शाम दूध से खांए।

पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर कर दें , किसी जरूरतमंद के काम आ सकती है। आप अपने सभी प्रिय मित्रों को इस ग्रुप में जोड़े। ताकि वो भी नुस्खों का लाभ उठा सकें ।

सदैव आपका अपना
डाँ०अमनदीप सिंह चीमाँ,पंजाब
WhatsApp 9915136138

No comments:

Post a Comment