Wednesday, February 22, 2017

Rickets सूखा रोग

★सोकड़े पर मेरा 14 वर्षों से अनुभूत प्रयोग ★

|| सूखा रोग :: Rickets ||

* सोकड़ा,सूखा रोग को कहते है । इंगलिश में “रिकेटस" बोलते है ।

कई बच्चों को सौकडे से प्रेशान देखा जाता है । जो फोटों आप देख रहे है इस रोग की अचूक दवा है । हर गाँव में नाली खेत खलियान और वीरान जगह आसानी से मिल जाती है ।मेरी नजर में इससे अच्छी ,सस्ती दवा और कोई नही ।

प्रयोग विधि :-
बच्चे को नंगा करके पेट के बल लेटाकर मकोय के पत्तों के रस से पीठ पर रस को रगड़ - रगड़ कर मालिश करें । कुछ ही मिन्टों में पीठ में से लंबे- लंबे धागे के जैसे पतले धागे की तरह कीढ़े निगलेंगे । जल्द से जल्द रेजर से साफ कर दें ।
इस प्रयोग से सोकड़ा ठीक होगा ।

आपका अपना
डाँ०ए०एस०चीमाँ,पंजाब
WhatsApp 9915136138

No comments:

Post a Comment