Wednesday, February 22, 2017

Migraine आधा सिर दर्द

🍀Migraine Ayurveda treatment🍀

🌿माइग्रेण/आधाशीशी पर मेरा एक अनूभूत प्रयोग 🌿

✔नुस्खा :1
शिरशूलादिवज्र रस 2 गोली ,
गोदंती भस्म 250 mg.
प्रवाल पिष्टी 125 mg.
महालक्षमी विलास रस 1 गोली,
सूतशेखर रस गोल्ड 1 गोली

यह एक मात्रा है ।
ऐसी दो मात्रा दिन में दो बार शहद से चाटकर ऊपर से दूध पीएं ।

नाक में रात को रोगन बादाम 4 बूंद + रोगन खसखस 1 बूंद डालें . रोज सिर टेढा करके ।

✔नुस्खा :2

🌿माईग्रेन(आधे सिर का दर्द )🌿

नुस्खा :-
केसर 1 भाग ,
कारसकर 2 भाग,
शुद्ध टंकण 3 भाग,
एलुवा 4 भाग,
शुद्ध गुग्गल 5 भाग ।

बनाने की विधि:-
सबको मिलाकर  ब्राह्मी के क्वाथ में घोटकर 250mg की गोली बना लें ।
गर्म दूध से 1-1 गोली लें ।

कुचला शुद्ध करने की विधि:-
१.कुचले के बीजों को देशी घी या एरण्ड तैल में तलकर बीजों के ऊपर का छिलका और अंदर की जीभी निकाल दें ।
उसके बाद स्वस्थ गाय के मूत्र में उबालकर सुखा कर रख लें । कुचला ओष्धि रूप में प्रयोग करने के लिए तैयार है ।
२.कुचला गाय के मूत्र में हफ्ता भिगोकर रखें । सुबह-शाम मूत्र बदलते रहे । जब कुचला नर्म -नर्म हो जाएं तो उसका छिलका और जीभी निकालकर किसी गड्डे में दबा दें । बाकी का भाग कूटकर सुखा लें । गीला- गीला जल्दी बारीक हो जाता है । कूटना आसान होता है ।

✔नुस्खा :3

पुराना सिर दर्द/माइग्रेण
यह दवा बाजार से बनी बनाई मिल जाएगी ...

★इतरीफल उस्तखदूस ( itrifal ustkhudoos )
हमदर्द की लेना ( युनानी दवा है ) एक चम्मच रोजाना रात को गर्म पानी से ...
साथ में
★महालक्षमी विलास 1 गोली अभाव में नारदीय लक्षमी विलाश रस १-१ गोली दिन में दो- तीन बार २-३ माह लें ..+ शिरशूलादिवज्र रस 2 गोली दिन में दो तीन बार ।
★षड़बिंदु तैल नाक में रात को सोते समय सिर टेढ़ा करके 4-4 बूंद टपकाएं ।
★माथे पर रोगन खसखस ऊँगली से सोते समय लगाएं ।

यह दोनो दो- तीन माह ले लें ...
चलता हुँ .... रब्ब खैर करे...
पोस्ट को जितना हो सके , शेयर जरूर करें ।

🔼सदैव आपका अपना शुभचिन्तक🔼
🕳डाँ०अमनदीप सिंह चीमाँ🕳
कोहिनूर आयुर्वेदिक दवाख़ाना,पंजाब
WhatsApp 9915136138

No comments:

Post a Comment