Wednesday, February 22, 2017

Cough & Cold

★नजला जुकाम ,इंन्सोफीलिया, छीके आना , अलर्जी★
यह कोई कापी पेस्ट नही, पढ़ने योग पोस्ट है, ध्यान से पढ़े और अच्छी लगे तो शेयर कर दें।

प्यारे साथीओं मौसम बदलते ही नजला जुकाम एलर्जी बहुत प्रेशान कर देती है । कई मित्र तो इस समस्या से दो- चार होते ही  रहते है ।

*🏻एक घरेलु प्रयोग बता रहा हुँ *

अदरक का रस एक या दो चम्मच ,
तुलसी के पत्तों का रस 1 चम्मच ,
एक चम्मच शहद ,
पाँच काली मिर्च

यह चारों को अाप मिक्श करके चाट लें । दिन में दो या तीन बार लेने से बहुत लाभ होगा ।

*एक आयुर्वेदिक दवा जो आपको खुद बनानी पढैगी*
सफेद फिटकरी को आक के दूध में घोटकर भस्म करलें + धतूरे के पत्तों के रस में घोटकर सुखा कर कुजे में डालकर भस्म करलें । + पुठकंडा के सर्वाग रस में घोटकर भस्म करलें । + घी ग्वार के रस में घोटकर भस्म कर लें ।फिर इसे पीसकर कपड़छान करके काँच की हवाबंद शीशी में डाल कर रख लें ।
50mg - 250mg तक शहद से चटवाएं ।

*अगर कफ जमा हुआ है तो बहेड़ा छिलका का कपड़छान चूर्ण मिलाकर थोड़ा सफेद मुसबर की भस्म मिलाकर लेने से बहुत ही लाभ मिलेगा । यह मेरा अनूभूत प्रयोग है । कई सालों से प्रयोग कर रहा है । शत् प्रतिशत लाभ मिलता है ।

*जो लोग यह न बना सकते हो वो महालक्षमी विलास रस 1 गोली अगर साथ में बुखार हो तो त्रिभुवनकीर्ति रस 2 गोली ,अगर खांसी है तो अभ्रक भस्म + सितोपलादि चूर्ण मिलाकर शहद से चाट लें । अगर आँखों में जलन है तो सप्तामृत लौह ½ या 1 ग्राम के साथ लें ।

*पुदीन हरा डाबर की गोली को उबलते पानी में डालकर + नाक पर लगाने से बंद नाक खुल जाती है ।

*छोटी🏻इलाची बीज ,नौशादर ,अजवायन ,कपूर टिकी को कपड़े में लपेट पोटली सी बनाकर पास रखें । बार-बार सूंघने से बहुत लाभ होगा । https://www.facebook.com/groups/1701926240090274/permalink/1805820899700807/

*नाक में रोगन बादाम हमदर्द का या वैद्यनाथ षडबिंदु तैल नश्य लेने से बेहद लाभ होता है ।

*कानों में सरसों का तैल गुनगुना करके जरूर डालें । तरावट आएगी खुश्की दूर होगी ।

*सिर पर रोगन खसखस और रोगन बादाम या रोगन ब्राह्मी का मालिश दिमाग की खुशकी दूर करेगी ओर दिमाग को ताकत देगी ।

कफ केतु रस ,
हमदर्द की नजली ,
भारंगी का चूर्ण ,
श्रृंग भस्म ,
त्रिभुवनकीर्ति रस,
आनंद भैरव रस ,
अरोग्यावर्धनी वटी,
लक्षमीविलास रस ,
कनकासव,
वासावलेह आदि चिकित्सक की सलाह से ले ।

*एक और नुस्खा *
भारंगी,मुलहठी,दालचीनी, रस सिंदूर,लक्षमीविलास रस,प्रवाल पिष्टी शहद और आर्दक से चाटें ,बहुत लाभकारी है।

*नजला जुकाम पर मेरा एक और अनुभूत प्रयोग *

बहुत ही डाँ की दवा खा-खाकर निराश रोगी मेरा यह अनूभूत  घरेलु प्रयोग जरूर करें । सैकड़ो रोगियों को ठीक करने का अनुभव प्राप्त किया है ।

यह जुकाम को ठीक करता ही है ,साथ में दिमाग की शक्ति को भी बढ़ाता है और शरीर को ताकत बखसता है । आँखों की रोशनी में भी लाभ देगा ।

यहाँ जो उपचार दे रहा हुँ आप करके लाभ लें औरों को भी बताएं ।

सामग्री :- 50 ग्राम देशी घी गाय का
100 ग्राम बेसन
20 ग्राम खसखस
5 ग्राम काली मिर्च
20 ग्राम छिलका उतारे बादाम
20 ग्राम गिरी अखरोट
चीनी स्वादानुसार

विधि :- सबसे पहले घी को कडाही में गर्म करें फिर उसमें बेसन को भूनें जब वह खुशबू देने लगे तो उसमें खसखस काली मिर्च बादाम अखरोट डाल दें फिर चीनी डाल कर पानी डालकर हलवा जैसा बन जाएं उतार लें ।

सेवन विधि :- रात को कोई खाने की चीज न लें । सिर्फ यही हलवा खाना है ।हलवा खाकर कोई तरल पदार्थ नही लेना जैसे दूध पानी जूस आदि ।बस खाकर हवा बंद कमरे में कंबल लेकर सो जाए ।अगली सुबह फर्क आपको दिखेगा । सिर्फ तीन दिन ही करें । और लोगों को भी मेरे इस अनमोल योग के बारे में बताएं ।चलता हुँ..... बस दुआ में याद रखना ।

सदैव आपका अपना
डाँ०अमनदीप सिंह चीमाँ नाड़ी वैद्य,पंजाब
WhatsApp 9915136138

No comments:

Post a Comment