Wednesday, February 22, 2017

Fabroid बच्चेदानी में गांठ

गर्भाशय की रसोली यानि बच्चेदानी की गांठ नाशक आयुर्वेदिक दवा
*****************************************
बिना आप्रेशन आयुर्वेद से ईलाज, आप्रेशन की कोई जरूरत नही।

अकसर लोगों को कोई भी रोग हो तो सीधा एलोपेथ के पास जाते है , Ultrasound scan वाले कमिशन एजेंट ही कह देते है ,इसका इलाज सिर्फ आप्रेशन है , जिससे  घबराया रोगी , सर्जन के पास पहुँचता है , जोकि मरीज को आप्रेशन की सलाह देता है , फिर उससे मोटी रकम वसूल की जाती है , और Uterus को रिमूव कर दिया जाता है । इस आप्रेशन से कुवारी लड़की या जिन्हे बच्चे की जरूरत हो ,उसके लिए तो मुशकिल खड़ी हो जाएगी । इसलिए रोगी ज्ञान की कमी के कारण ,इधर - उधर भटकता है । तो आप किसी भी प्रकार घबराएं नही , आयुर्वेद में इसका इलाज दवा खाने से ही हो जाता है , गांठ के साइज के हिसाब से समय / कम ज्यादा लगता है। वैसे तो मेरे पास गांठ/रसोली के दर्जुनों नुस्खें है जो कि मैं अपने रोगियो को बनाकर देता हुँ , सफलता पूर्वक इलाज करता हुँ , लेकिन वह अनुभवी वैद्य और आयुर्वेद जानकर ही बना सकता है । साधारण जन के लिए एक घरेलु नुस्खा प्रस्तुत कर रहा हुँ, जो कि हर कोई बना सकता है । ध्यान से पढ़े , फिर भी समझ न आए तो कमैंट करके पूछ सकते है ।

नुस्खा :- सिरस के बीज 500 ग्राम ( अगर आप इसके बारे जानते है तो खुद इकट्ठा कर लें , नही तो इसी नाम से जड़ी-बूटी विक्रेता से प्राप्त कर लें , ज्यादा पुराने और कीड़ा लगे न हो )
एक किलो शुद्ध शहद में मिलाकर पाक बना लें । फिर एक मिट्टी की हांडी में डालकर 15 दिन के लिए धूप में रख दें ।

तत्पश्चात इसे प्रयोग में लाएं ।
मात्रा :- 5 से 20 ग्राम तक

बच्चेदानी की गांठ /रसूली नाशक अतिअंत सफल दवा है ।
रोगिणी को वात एवं कफकारी खाद्य पदार्थों का परहेज करवाएं । परहेज सख्त जरूरी है ।
आवश्यकता होने पर बलगम को निकालने वाली औष्धियों पिलाकर जुलाब दें । उसके पश्चात रसूली की चिकित्सा करें ।

ज्यादा जानकारी हेतु WhatsApp पर रिपोर्ट भेजें , बच्चेदानी में गांठ/रसौली , PCOD/PCOS  बिना आप्रेशन आयुर्वेद दवा से ठीक होता है । बांझपन रोगी / बे-औलाद रोग का आयुर्वेद में सफल इलाज है।

लेखक:-
सदैव आपका अपना शुभचिन्तक
डाँ०अमनदीप सिंह चीमाँ, पंजाब
कोहिनूर आयुर्वेदिक दवाख़ाना
WhatsApp 9915136168

9 comments:

  1. Hello Dr sahab meri chhoti bahan jiski umar 23saal h aur wo unmarried h. Usko uterus m 13sentimeter ki gaanthh thi. Jiski wash se wo bahut pareshan h. Hmne ek well-known lady Dr se uska ilaaj chalwaya. Uske sath hi ek aayurvedic Dr jo pehchan k hain unhone bhi use kuch dwaa di. Jiske baad 3 mahine m uski rasoli 7cm reh gai.fir meri sister ne khud se hi lady Dr ki dwaa 1mahine leni bnd kr di. Aur 1hi mahine m uski gaanthh 10cm ki ho gai aur ab galan bhi pd gai usme..Lady Dr ko fir se dikhaya to usne bola ki operation hi krna pdega.. Jo hm krana nhi chahte bcz wo unmarried h.. Use period m bht bleeding hoti h aur ab to bina period k bhi dard hota h.. Hm kya kren.. Plzzz salaah dijiye.. Kya operation hi aakhiri rasta h..??

    ReplyDelete
  2. 15.4×16.3 HOW MANY DAYS MEDICINE USE

    ReplyDelete
  3. बच्चेदानी में गांठे हैं कृपया मार्गदर्शन करने की कृपा करें

    ReplyDelete
    Replies
    1. 3 गांठे हैं सबसे बड़ी गांठ 100 mm की है

      Delete
    2. Sir g meri MA ke bachche Dani me gath pad gaya h isake lia me apse bat Karna chahta hu

      Delete
  4. बच्चे दानी मे गीठान का उपचार बताइये

    ReplyDelete
  5. Bachhedani me 30mm ki ganth ka sahi upchar bataiye ki opretion na krana pade. Age.24 year

    ReplyDelete
  6. Bachhedani me 30mm ki ganth ka sahi upchar bataiye ki opretion na krana pade. Age.24 year

    ReplyDelete