Wednesday, February 22, 2017

Obesity मोटापा

🌾मोटापे के लिए आयुर्वेदिक दवा★
★ मेरा अनुभूत नुस्खा★

★मोटापे से प्रेशान रोगी यह पोस्ट ध्यान से पढ़े।
शेयर करें , यह कोई कोपी पेस्ट पोस्ट नही है ।

::मोटापे का आयुर्वेदिक नुस्खा::मेरा अनुभूत::

★अरोग्यावर्धनी वटी - 2 -2 गोली सुबह शाम ताजे पानी से ।
★मेदोहर विडंगादि लौह -2-2 गोली सुबह- शाम पानी से ।
★त्रिमूर्ती रस 1-1 गोली सुबह-शाम पानी से ।
★त्रिफला चूर्ण 5-5 ग्राम सुबह- शाम ।
★अर्क गोमूत्र , अर्क जीरा .अर्क चिरायता ,अर्क गिलोय,अर्क अजवायन पाँचों को 500-500 मिलीलीटर मिलाकर रख लें ।
50 मिलीलीटर अर्क को  बराबर  पानी में मिलाकर ।
खाने के १ घण्टे बाद लें |

सारी दवा एक साथ ही लेनी है ।
मोटापे में बहुत लाभकारी दवा है ।
इससे अच्छी दवा मेरी नजर में अायुर्वेद में कोई नही ।

जरूरी नोट:-
@शर्त यह है कि अरोग्यावर्धनी में शिलाजीत कुटकी पूरी मात्रा में डाली होनी चाहिए |
@ नीम की कम से कम 5 बार रस में सुखाई गई हो ।
हम 10 भावना देकर बनाते है । मेहनत तो लगती है लेकिन रिज्लट देख हैरानी होती है ।
@त्रिमूर्ती रस को  नागरमोथा की जड़ के रस ,अर्जुन और त्रिफला के रस में बनाया गया हो ।
@हजारों दवाएं खा -खा कर हार चुके निराश रोगियों के लिए वरदान ।

सदैव आपका अपना
डाँ०अमनदीप सिंह चीमाँ,पंजाब
WhatsApp 9915136138

No comments:

Post a Comment