Wednesday, February 22, 2017

Energy & Stamina Mahayog

*Energy & Stamina Mahayog*
*युवा खिलाडियो के लिए उर्जा और स्टेमिना वर्धक महायोग*

अकसर ही बहुत से लड़के मुझे कहते है कि  वैद्य जी कोई ऐसी दवा बताओ कि ताकत बनी रहे , स्टेमिना भी बढ़े । कई बोलते है कि दौड़ लगाते समय सांस फूल जाता है । दौड़ लगाकर टांगों में बहुत दर्द होती है । थकावट ज्यादा महसूस होती है । मसल नही बन पा रहे । खुराक नही लगती । मेहनत भी बहुत करते है । जिम भी करते है ,  मगर कुछ भी फर्क नही होता ।

ऐसे लोगों के लिए आज मैं अपना कई वर्षो से जो अपना अनुभूत प्रयोग ,सफलता सहित  प्रयोग करता आ रहा हुँ , वो अनूभूत योग  यहाँ बता रहा हुँ ,जो कि बहुत लाभदायक सिद्ध हुआ है । किसी भी तरह की हड्डियों की कमजोरी, कैलसीयम की कमी , सांस फूलना , टांगे फूलना , मसल न बनना , स्टेमिना की कमी आदि में बहुत ही फायदेमंद है । फ्री का नुस्खा , फ्री का ज्ञान समझकर Ignore मत करना । आजमाकर देखना । शेयर करके जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाना । बताई गई दवाईयाँ या तो किसी अनुभवी  विशवास योग  वैद्य से बनवा लें या किसी अच्छी कंपनी की लें। वर्णा मुझे और आयुर्वेद को दोष न देना । फार्मूला निम्नाणुसार है ।

*मेरा अनूभूत उर्जा और स्टेमिना वर्धक महायोग*
अशवगंधा चूर्ण -१०तोला,
सितोपलादि चूर्ण-२०तोला,
शुद्ध कौंच बीज-२तोला
शुद्ध शिलाजीत-३तोला
लोह भस्म -१तोला
अभ्रक भस्म -१तोला
बंग भस्म -१तोला
रजत भस्म -½तोला
मुक्ता पिष्टी-½तोला

सबको मिलाकर ,कसकर घुटाई करके बारीक करके एकजान करलें , किसी चोड़े मुंह वाली डिब्बी में डालकर रख लें । उसमें इतना शहद डालें जिससे कि  दवा चयवनप्राश जैसी बन जाएं । मतलब अवलेह जैसे बन जाए । बस दवा तैयार है । 

*खाने का तरीका*
सुबह-शाम १०-१० ग्राम दवा दूध से लें ।

*विशेष नोट*
हस्तमैथुन और स्त्री प्रसंग वर्जित है । गलत संगत, पोर्न से दूर रहे । डटकर वर्जिश करें । बहुत ही लाजवाब नुस्खा पेश किया है । प्रयोग करना न करना आपकी मर्जी । जो इंसान अपने शरीर का सगा न हुआ , वो किसी और का सगा भी नही हो सकता। अपने शरीर का ख्याल आपको खुद को रखना होगा । अगर आप फिट है तो ही आप किसी के काम आ सकते है । नही तो धरती पर बोझ के सिवा कुछ भी नही है आप। यह दवा बनाने की अगर असुविधा हो या दवा नही मिल पा रही हो तो मेरे द्वारा वटसऐप पर संपर्क करके कोरियर से मंगवा सकते है । पूरे भारत में कोरियर सर्विस फ्री है । इस दवा के सेवन से आपको किसी भी प्रकार के अन्य बाजारू प्रोडक्ट खाने की जरूरत नही । बाजारू प्रोडक्ट खाना छोड़कर आयुर्वेद को अपनाएं । अपना जीवन सुखी बनाए। तंदरूसत भारत बनाएं।

मेरा मिशन “हर हर आयुर्वेद, घर घर आयुर्वेद” ।
चलता हुँ..... रब्ब राखा .....

```लेखक
सदैव आपका अपना शुभचिन्तक
डाँ०अमनदीप सिंह चीमाँ,पंजाब
संस्थापक कोहिनूर आयुर्वेदिक दवाख़ाना
WhatsApp 99151-36138```

No comments:

Post a Comment