Wednesday, February 22, 2017

Hair loss

*Hair loss बालों की समस्याएं*

बालों का झड़ना आज कल एक आम समस्या है । इसमें नजला-जुकाम का बिगड़ जाना , सिर में सूख जाने के कारण बालों को पोषण न मिल पाना , अम्लपित्त की शिकायत , पेट की समस्याएं,हार्मोनल समस्याएं,खान-पान,रहन सहन की आदतें शामिल है । जिसके कारण बालों की समस्या घेर लेती है । अनेक शैम्पू,तैल,जैल आदि प्रयोग करके लोग निराश हो जाते है । बालों के लिए बहुत मरीज कहते है ,उनके लिए आज बहुत मेहनत से पोस्ट तैयार करके डाल रहा हुँ , आशा है आपको भी लाभ होगा ,आप पूरे विशवास के साथ प्रयोग करेंगे । आपको अपना बहुत ही अनमोल नुस्खा पेश कर रहा हुँ । कृप्या फ्री का ज्ञान समझकर अनदेखा न करें। मेरे नुस्खें कोई कंपनी नही बनाती ,यह खुद ही बनाने पढ़ते है । जो बाजार से मिलने वाले होते है ,वो लिख दिया करता हुँ । यह नुस्खा आपको खुद बनाना पढ़ेगा। बनाने की समस्या हो तो आप कोरियर से भी मंगवा सकते है । यहाँ सिर्फ खाने की दवा लिख रहा हुँ । लगाने की पोस्ट अलग से लिंखूगा । समय की कमी के कारण नही लिख रहा । खाने वाली दवा देखें ।

* मेरा अनूभूत केश शक्ति महायोग*
आवला के छिलके का चूर्ण , लेकर उसको ताजे आँवले के रस में 21बार घोटकर सुखा लें । फिर हमवजन काले तिल का चूर्ण मिला लें । फिर भृंगराज का चूर्ण मिला लें । इसके बाद भृंगराज के रस में 21बार घोटकर सुखा लें ।  फिर उसके बाद 300ग्राम मिश्रण में 10ग्राम कुशता ए फौलाद ,१ तोला कुशता अबरक,कुशता सोना ½ग्राम मिला लें । दवा बिल्कुल तैयार है ।

*खाने की विधि*
२-२ ग्राम सुबह-शाम शहद से चाटकर। १घंटे बाद दूध पीएं ।

*विशेष*
बालों के हर रोग में मेरा अनुभूत है ।
बाल लंबे,घने,मोटे,चमकदार होगे।
इसका  सेवन कर्ता कई औरतों के साथ रमन करने की शक्ति प्राप्त कर लेता है । बुड्डे को जवान करने की ताकत रखता है ।
यह नुस्खा लकोरिया,बवासीर,धांत,आँख,कान,दांत की समस्याएं,डिप्रैशन,बल्ड प्रैसर ,लिवर की बिमारियों में भी बहुत लाभप्रद है ।

*लेखक
सदैव आपका अपना शुभचिन्तक
डाँ०अमनदीप सिंह चीमाँ,पंजाब
संस्थापक कोहिनूर आयुर्वेद
WhatsApp 9915136138

1 comment:

  1. Ram Ram Sir ji,
    Apka paryas bahut badhiya h, please aap se dawai kase mangwaye ye bataye
    Or sir mane ek bar apse baat ki thi
    Aap ne dawai ki price bahut adhik batai thi to m Nahi let paya tha

    ReplyDelete