Wednesday, February 22, 2017

दर्दों का आचार

“प्यारे मित्रों आप सब के लिए  एक घरेलु अनूभूत नुस्खा”
*आक के पत्तो का आचार*
यह कोई कापी पेस्ट नही , जरूर पढ़े ।

गठिया - बाय,बलगमी रोगों में लाभकारी , बुड्डे  रोगियो के लिए वरदान

सामग्री :-
आक के पत्ते ५०० ग्राम
तेल सरसों  १०० ग्राम
काला नमक २० ग्राम
काली मिर्च २० ग्राम
हल्दी १० ग्राम
राई २५ ग्राम
हींग ५ ग्राम

बनाने की विधि ==>
आक के पत्तो को उबाल कर निचोड़ लें |
जिससे उसका विषैला पानी निकल जाए |
एक बड़े बर्तन में सारे मसाले पीस कर मिला लें | उसमें निचोडे़ हुए पत्ते व तेल भी मिला लें | सबको अच्छी तरह मिलाकर मर्तबान या शीशी में भरकर धूप में रख़ दें | ३-४ दिन में खटास पैदा हो जाएगी और आचार खाने योग्य हो जाएगा |
  यह नुस्खा मेरी पुस्तक “वैद्य कोहिनूर के अनूभूत देशी नुस्खे” में से है । जल्द ही आपके हाथों में होगी ।

यह आचार बाय-गंठिया के रोग में लाभदायक होता है |
यह रेशा व बलगम के रोगी को भी लाभ पहुंचाता है |
यह बहुत गर्म है पित्त प्रकृती के रोगी या व्यक्ति न ले।जोड़ों का दर्द , गंठीया, कफ ,बलगम , नजला-जुकाम,दमा के रोगियों के लिए बहुत ही उपयोगी है । यूं समझ लो कि अचूक नुस्खा । बहुत ही लाभ देने वाला , सस्ता है बस मेहनत मांगता है ,बनाना आपको खुद ही पढ़ेगा। भगवान धन्वंतरि आपको अच्छी सेहत प्रदान करें । यही कामना है । पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर कर दें । अकेले ही फायदा न लें अपने मित्रों को भी ग्रुप से जोडें ।

सदैव आपका अपना
डाँ०अमनदीप सिंह चीमाँ नाड़ी वैद्य ,पंजाब
WhatsApp 9915136138

No comments:

Post a Comment