Wednesday, February 22, 2017

Tonsillitis

Tonsillitis ( टांसिलाईटिस का आयुर्वेदिक इलाज )

बहुत लोगों को यह समस्या है , मरीज बस सीधा अंग्रेजी डाकटर (ऐलोपैथ ) के पास जाता है । वो बस आप्रेशन करने को ही बोलते है  । दोस्तों जब आयुर्वेद में इसका बिना आप्रेशन इलाज है तो फिर क्यो आप्रेशन करवाया जाएं । मेरे पास कई रोगी आए जिन्होने डाकटर के डराने पर आप्रेशन का मन बना लिया था , मेरी अनुभूत आयुर्वेदिक चिकित्सा से आज बहुत अच्छी जिंदगी जी रहे है । आप भी आयुर्वेद से जुड़े , अपनाएं , कीमती सेहत को बचाएं । मेरे पास  इस मर्ज के अजमाएं हुए दर्जनों नुस्खें है , कुछ मैं यहाँ प्रसतुत कर रहा हुँ , जरूर लाभ उठाएं ।
आप बनाएं ,प्रयोग करें,जिससे आपको बहुत फायदा मिलेगा ।

नुस्खा :-
टंकण भस्म -5gm
गोदंती भस्म -5gm
फिटकरी भस्म सफेद -5 gm
महालक्षमी विलास रस गोल्ड -5gm
त्रिभुवनकीर्ति रस- 5 gm
पुनर्नवादि मंडूर -10gm
अरोग्यावर्धनी वटी -10gm
खदिरादि वटी -15gm
सबको कसकर घुटाई करके 60बराबर मात्रा की पुड़िया बना लें । सुबह-शाम शहद ,पान के रस से चाटकर , गर्म पानी पीएं ।

नुस्खा :-
चुल्ले की मिट्टी 100ग्राम
काली मिर्च 25ग्राम
हल्दी 25ग्राम
तीनों को बारीक करके कपड़े से छान लें ।
माचिस की तीली  से मसाला उतारकर  रूई लपेटकर , रूई को पानी से या सरसों के तैल से गर्म करलें , फिर इस मिश्रण को रूई पर लगाकर टांसिल पर लगाएं । दिन में दो- तीन बार ।

नुस्खा:-
पानी में सेंधा नमक , मीठा सोड़ा , टंकण भस्म , स्फटिका भस्म मिलाकर गरारे करें ।

नुस्खा:-
शहद , तुलसी  के 5पत्तों का रस ,पान के पत्ते का रस , अदरक का रस मिलाकर दिन में दो तीन बार चाटें ।

बस इतना करलें , रोग जड़ से ठीक होगा । बनाने में असमर्थ है तो मुझसे कोरियर द्वारा मंगवा सकते है ।बस दुआ में याद रखना। चलता हुँ......

लेखक
सदैव आपका अपना शुभचिन्तक
डाँ०अमनदीप सिंह चीमाँ,पंजाब
संस्थापक कोहिनूर आयुर्वेदिक दवाख़ाना
WhatsApp 9915136138

No comments:

Post a Comment